हिंदी में मजेदार चुटकुले(chutkule in hindi funny)
Add caption |
पत्नी – हैलो कहाँ हो??
पति – याद है पिछली दीपावली पर हम एक ज्वेलरी की दुकान में गये थे!!
जहाँ तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था
पत्नी – हाँ याद आया!!
पति – और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे!
पत्नी खुशी से – हाँ हाँँ याद है!!
पति – और फिर मैंने कहा था,
कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें लेके दूँगा!!
पत्नी और ज़्यादा खुशी से – हाँ हाँ हाँ बहुत अच्छी तरह से याद है!!
पति – तो बस उसी की बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूँ, थोड़ा लेट आऊँगा!!
chutkule in hindi funny |
शादी में एक आदमी 4 – 5 गुलाब जामुन लिए सबको थोड़ा-थोड़ा खाकर प्लेट में रख रहा था!!
पप्पू ने पूछा – भाई, साहब मीठा नहीं है क्या??
आदमी – नहीं नहीं, अब ये गुलाब जामुन प्लेट में लुढ़ककर आचार, चटनी में नहीं घुसेंगे!!
बाद में पता चला आदमी इंजीनियर था!!
chutkule in hindi funny |
लड़की : घर पे कोई नही है जल्दी से आ जाओ…!!
लड़का : तू पागल है…मरवायेगी क्या..??
.
.
.
लड़की : हाँ..!!😂😂😝
chutkule in hindi funny |
पति- ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है… तुम सारा दिन Mobile में लगी रहती हो, कुछ पता नही चलता क्या डालना है क्या नही?
पत्नी- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम Mobile साइड में रख कर रोटी खाओ… कब से देख रही हूँ पानी मे डुबो-डुबो कर रोटी खा रहे हो!
chutkule in hindi funny |
लॉक डाउन के बाद जब दो औरतें
एक दूसरे से मिलेगी!
हाय कैसी है तू,
कितने दिनों बाद मिली
थोड़ी मोटी हो गई हो
Missed you so much
वगैरा, वगैरा!!
और जब दो दोस्त मिलेंगे –
मरा नहीं तू!!!
यह मास्टर प्लानिंग है!!
पहले घर की सारी लाइट बंद करना।
अब कोरोना सोचेगा सब कहां गए!!
फिर छत पर मोमबत्ती जला देना। रोशनी देखकर वायरस वहीं आएगा!!
आते ही उसके मुंह पर फ्लैश लाइट मारना। जैसे ही उसकी आँखें चुंधियाँ जाएं, लात मारकर उसे छत से धक्का दे देना!!
सरकार का बहुत बड़ा फैसला!!
सोना बिल्कुल फ्री कर दिया
सरकार ने!!!
सुबह सोना, दोपहर में सोना, रात में सोना,
और जब भी मन करे तब सोना!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂