New year jokes in hindi
New year jokes in hindi; दोस्तों 2022 जा रहा है और 2023 आ रहा है, इस लिए हमने यहाँ पर नए साल के लिए कुछ जोक्स और चुटकुले एकत्रित किये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे। जहा आने वाला साल का हमने बेसब्री से इंतजार होता है, वही बितने वाला साल ढेर सारी मीठी मीठी यादे दे जाता है। अगर आपको जोक्स अच्छे तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
new year jokes in hindi |
टीटू पंडित कह रहा था कि31 दिसम्बर 2022 की रात11:59 PM को Toilet मत जाना.नहीं तोसीधे अगले साल ही बाहर निकलोगे!!जनहित में जारी 😂😂😂😂
new year jokes in hindi |
बूढ़ा दिसम्बर जवां जनवरी के कदमों मे बिछ रहा है,लो इक्कीसवीं सदी को 23 वा साल लग रहा है!😜😜😜😜
new year jokes in hindi |
लूलू शराबी, टीटू पंडित से कहता हैज्यादा हवा मै मत उडो साल बदल रहा हैसाली और घरवाली नहीं!! 😂😄
क्योंकि कविराज लूलू शराबी जी ने कहा है,Tommaro करे सो today कर, आज करे सो अब,नेटवर्क बिझी हो जायेगा तो विश करेगा कब? 😉
मेरी तरफ से 31 DEC. को 10 बजे से मेरे घर पर प्रोग्राम रखा गया हैं,आप सब पूरे परिवार के साथ आ सकते हैं…जिसमे आपकोपोहा-कचोरीचना मसाला 👌😋कढाई पनीरतन्दुरी पराठागोभी पराठा 😋😋मलाई कोफ्तापनीर टिक्का 👌😋कोल्ड ड्रिंकपिज्जा 🍪🍪स्प्रिंग रोलगुलाब जामुनआईस क्रीम….....से होने वाली बिमारियों के बारे मेंजानकारी दी जायेगी… शुक्रिया 😂😂😂हँसिये, हँसाये और खुश रहिये 😀
लूलू शराबी शायराना अंदाज में कहता है भगवानकरे के नया साल आपको रास आ जाये,जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,आप इस साल कुंवारे न रहे,आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!
नए साल कि शुभकामनाएं कोई भी एडवांस में ना देहम नए साल के दिन कहीं भाग नहीं जाएंगे ।आपका अपनालूलू शराबी💩💩💩
लूलू शराबी शायराना अंदाज मेंएक तो आप मुस्कराते भी खूब हो, 😊फिर दूसरा शरमाते भी खूब हो, 😆दिल तो चाहता आप कोनए साल कि दावत पर बुलाऊँमगर सुना है..आप खाते भी खूब हो!!दावत कैंसिल😂😂😂😂
टीटू पंडित कहता हैजनवरी सपने दिखाती है और दिसंबर आईना!😜😜😜😜
टीटू पंडित ; मेरे कान का opertion हों गया हैडॉक्टर साहब ने नया कान लगा दिया है ।लूलू शराबी ; वां भाई, Happy New Ear😜😜😜😜😜
नए साल के दिन –लूलू शराबी – भाई सिगरेट दियोटीटू पंडित – लेकिन तूने तो कहा था किनयी साल से सिगरेट नहीं लूंगालूलू – हाँ तो मैंने कहा थादुकानदार से नहीं लूंगातुजसे से तो ले सकता हूँ दे जल्दी😂😂😂😂😂
जनहित में जारी31 दिसंबर रात 12 बजे से PM बदल जायेगा और उसकी जगह 12 बजे के बाद AM चालु हो जायेगा !😜😜😜😜😜
नए साल के दिन लूलू शराबी रोटी काएक निवाला खुद खा रहा थाऔर एक पास बैठी मुर्गी कोखिला रहा थाये देख उसके दोस्त टीटू कोआश्चर्य हुआ और पूछा ये क्या कर रहा हैलूलू शराबी – तुम्हे दिखता नहीं,में चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ!😂😂😂😂😂
अगर आपको new year jokes in hindi अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।