झंडू के चुटकुले हिंदी में
Jhandu Ke Chutkule; पढ़िए झंडू के मजेदार जोक्स और चुटकुलेे, अगर आपको झंडूू के चुटकुलेे अच्छे लगे तो शेयर करना ना भूलें।
झंडू की पत्नी इस महीने में आप से थोड़ा कम लडूंगी
झंडू ऐसा क्यों
पत्नी अब क्या करू, यह महीना ही 28 दिन का है
😂😂😂😂😂😂
![]() |
| jhandu ke chutkule |
झंडू की पत्नी
आप अपने ससुराल जा रहे हो तो वहा पर झगड़ा मत करना
झंडू क्यों
पत्नी वो मेरे पापा का घर है ।
झंडू अच्छा वो तुम्हारे पापा का घर और ये मेरे पापा का कुरु क्षेत्र का मैदान है , जो बिना बात के महाभारत करती रहती हो
😂😂😂😂😂
![]() |
| jhandu ke chutkule |
झंडू की पत्नी झंडू से
पत्नी कभी कभी जिम भी जाया करो, बिलॉनी जैसे हो रहे हो
झंडू तू पहले अपना पेट तो देख ले, हेलमेट जैसा हो रहा है।
पत्नी अरे, में तो मां बनने वाली हूं ।
झंडू अच्छा, में भी तो बाप बनने वाला हूं।
😜😜😜😜😜😜😜
झंडू अपनी पत्नी से
झंडू तुम्हारी वजह से यह ट्रेन 🚂 छूट गई अब दो घंटे इंतजार करना पड़ेगा
पत्नी अब इसमें मेरी क्या ग़लती है
झंडू कभी तो अपनी ग़लती मानकर मेरे सामने झुका करो
पत्नी तुम्हे नहीं पता में रोज़ झाड़ू निकलते समय तुम्हारे आगे झुकती हूं।
😜😜😜😜😜
झंडू एक गिलास पानी पी लादो, जोरू से प्यास लग रही हैं
पत्नी क्यों ना आज में आपको मटर पनीर की सब्जी बनाकर खिलाओ
झंडू अरे रे, मेरे तो मुंह में पानी आ गया
पत्नी अब आप इस पानी से ही काम चला लो।
😂😂😂😂😂😂
भिकारी, झंडू और उसकी पत्नी
भिकारी भगवान के नाम पर देदो
पत्नी कुछ देदो बेचारे को
झंडू जैसे ही जेब से पैसे निकालने लगा
भिकारी आपकी जोड़ी 7 जन्मो में साथ रहे ।
झंडू अब मै नहीं दे रहा ।
😜😜😜😜😜😜😜
झंडू की पत्नी
मतदान की उम्र 18 साल जबकि शादी की उम्र 21 साल ऐसा क्यों ??
झंडू ऐसा इसलिए कि सरकार को भी पता है बीवी को संभालना देश संभालने से भी मुश्किल काम है
😜😜😜😜😜😜
झंडू की पत्नी
आज ऑफिस से इतने जल्दी कैसे आ गए
झंडू आज बॉस ने कहा नरक में जाओ तुम
ओर में घर पर आ गया ।
😂😂😂😂😂😂
झंडू यह मेरे ऑफिस का दोस्त हैं, इसे मैने डिनर के लिए बुलाया है
पत्नी मेरी हालात देखो, मैने अभी तक makeup भी नहीं किया आज मेरी तबीयत भी खराब है
आज आप किस हिसाब से अपने दोस्त को डिनर के लिए लेकर आए हो ।
झंडू अरे जानू, यह बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था तो मैने सोचा क्यों ना इसे एक डेमो दिखादू ।
😂😂😂😂😂😂
झंडू अरे भाग्यवान, आज मैने बीमा करवा लिया है
पत्नी यह तो बहुत अच्छी बात है,
अब जब भी आप बीमार होंगे तो डॉक्टर को बुलाने को जरूर नहीं पड़ेगी।
😜😜😜😜😜
झंडू की पत्नी आप बिना ऑपरेशन करवाए हॉस्पिटल 🏥 से क्यों भाग आए ।
झंडू नर्स कह रही थी घबराओ मत बस छोटा सा ही ऑपरेशन है ।
पत्नी सही तो कह रही थी, इसमें डरने वाली कोंसि बात है
झंडू अरे पगली, वो मुझे नहीं डॉक्टर को कह रही थी।
😜😜😜😜😜😜😜
पत्नी में तो बहुत परेशान हो गई हूं ।
झंडू अब ऐसा क्या हो गया है
पत्नी सैलरी बढ़ाने की लिए बोला तो कह रहे थे तुम काम ही क्या करती हो और छुट्टी मांगू तो कहते है तुम्हारा काम कोन करेगा
😂😂😂😂😂


