Hindi Me Chutkule Sunao
नमस्कार दोस्तों, आज में फिर से आपके लिए 🆕 Hindi Me Chutkule Sunao लेकर आया हूं और अच्छे लगे तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
![]() |
| hindi me chutkule sunao |
लड़का क्या आप सिंगल हैं??
लड़की दूध में शक्कर नहीं,मेरा किसी से चक्कर नहीं ।
लड़का दूध फट गया,लगता है आप का भी कट गया।
😂😂😂😂😂😂
![]() |
| hindi me chutkule sunao |
मैडम और टीटू पंडित
मैडम👩🏫 बेटा टीटू, बताओ बादल हमेशा काले क्यों होते हैं।
टीटू पंडित मैडम जी, जब बादल पूरे दिन धूप में घूमेंगे तो काले तो होंगे ही
😜😜😜😜😜
![]() |
| hindi me chutkule sunao |
सुबह सुबह वैक्सीन लेने गया
नर्स ने कहा अभी आप 45 साल के नहीं हुए हैं
जब घर गया और पत्नी को बताया तो उसने
घर से संतूर साबुन बाहर फेक दिया
😜😜😜😜😜😜
बेइजती की चरम सीमा
एक आदमी ने साथ में सफर कर रही खूबसूरत महिला से पूछा ; क्या में आपकी लगाई हुई परफ्यूम का नाम जान सकता हूं ।
में अपनी wife को देना चाहता हूं
महिला यह परफ्यूम अपनी wife को मत देना वरना किसी भी जलील और बेशर्म आदमी को उनसे बात करने का बहाना मिल जाएगा
😂😂😂😂😂
बहू और सास के बीच तेज लड़ाई हो रही थी
यह देख बाप और बेटे ने कैसे भी करके लड़ाई रुकवाई
छोटा लड़का खिड़की से बाहर देख रहा था तभी नानी को घर आते देख अचानक ही बोला
तीसरी लहर घर पर दस्तक देने वाली हैं
😂😂😂😂😂😂
ससुर तुम दारू पीते हो कभी बताया नहीं
लूलू शराबी आपकी लड़की खून पीती हैं कभी बताया नहीं
😜😜😜😜😜
लूलू शराबी टैक्सी वाले से
मुझे चांद पर जाना है
टैक्सी ड्राइवर 800 करोड़ लगेंगे
लूलू शराबी इसरो वाले तो 400 करोड़ में ले जा रहे हैं।
टैक्सी ड्राइवर अरे भाई उदर से वापसी नहीं मिलती हैं।
😂😂😂😂😂😂
नून रोटी खाएंगे, नून रोटी खाएंगे
पूरी रात नहीं सोएंगे
😁😁😁
भगवान ऐसे लोगो को कभी माफ नहीं करेंगे
जो आपके सोने के बाद ही कॉल करके कहते हैं
अभी आप सो जाओ, बाद में बात करते हैं
😜😜😜😜😜😜
जो लड़की 10 अंक का मोबाइल नंबर नहीं दे सकती
वो जिंदगी भर आपका साथ कैसे देगी
एक परेशान आशिक
😂😂🧧😂
Chutkule sunao hindi me
भारत सरकार की नई घोषणा
पेट्रोल और डीजल की रेट तो कम नहीं कर सकते
लेकिन किलोमीटर वाले पत्थर पास पास लगा सकते हैं
गाड़ी ज्यादा एवरेज देगी
😂😂😂😂
आज का देसी ज्ञान
हर लड़की नेल पॉलिश के लिए नाखून बढ़ाती हैं ऐसा जरूरी नहीं
कुछ लड़किया लहसुन छीलने के लिए भी बढ़ाती हैं
😂😂😂😂😂
अखबार के फ्रंट पेज पर लिखा हुआ था
सेव की सब्जी नहीं बनाने पर 15 साल दुर रहे दंपति
जज साहब ने पैसे देकर सेव मंगवाई और पत्नी को कहा सब्जी बनाकर पति को खिलाए
सारा मामला खत्म
😂😂😂😂😂
मैडम 👩🏫 टीटू बेटा बताओ, चांद पर सबसे पहले कदम किसने रखा??
टीटू पंडित मैडम, सबसे पहले चांद पर कदम बाहुबली ने रखा।
बाहु यानी arm और बली यानी strong
Arm strong
😂😂😂😂😂
नेता जी कह रहे थे 20 लाख नौकरी नहीं मूर्ख
मैने कहा था 20 लाख में नौकरी
😜😜😜😜😜
मैडम 👩🏫 बताओ टीटू बेटा रजनीकांत की movie रोबोट 2 से हमे क्या सीख मिलती हैं??
टीटू पंडित मैम यही की लड़की आदमी का नहीं मशीन का भी दिमाग खराब कर सकती हैं
😂😂😂😂
नई शादी शुदा औरत का फेमस झूट
इनसे पहले पूछना पड़ेगा
कुछ सालो के बाद फिर से महिला
का फेमस झूट
अब उनसे क्या पूछना
😜😜😜😜😜😜



