लेटेस्ट हिंदी जोक्स और चुटकुले (jokes latest in hindi)
जनगणना अधिकारी
मैडम , आप और आपके पति की उम्र ??
महिला – जब हमारी शादी हुई थी तो…
मेरे पति की 25 और मेरी 18 थी।
अब उनकी उम्र डबल यानि 50 हो गई है,
तो उस हिसाब से मेरी 36 हुई!!
अधिकारी को पानी के छींटे
मारकर होश में लाया जा रहा है!!
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
![]() |
| Funny jokes in hindi image |
यारों मीडिया वालों की ऐसी – तैसी 😂
एक टीवी एंकर किसान का इंटरव्यू लेता है!!
एंकर – तुम बकरे को क्या खिलाते हो ??
किसान – काले को या सफेद को ??
एंकर – काले को ??
किसान – घास
एंकर – और सफेद को ??
किसान – उसे भी घास
एंकर – इन्हें बांधते किधर हो ??
किसान- काले को या सफेद को ?
एंकर – काले को??
किसान – बाहर के कमरे में
एंकर – और सफेद को??
किसान – जी उसे भी बाहर के कमरे में …
एंकर – और नहलाते कैसे हो ??
किसान – काले को या सफेद को
एंकर – काले को??
किसान – पानी से
एंकर – और सफेद को??
किसान – जी उसे भी पानी से ही…
एंकर -( गुस्से से चिल्लाता हुआ) जब दोनों के साथ सबकुछ एक जैसा ही करते हो तो फिर मेरे से क्यों पूछते हो कि काले को या सफेद को ??
किसान- क्योंकि काला बकरा मेरा है!!
एंकर – तो सफेद बकरा किस का है ??
किसान – वो भी मेरा ही है……….
😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂 😂
![]() |
| Funny jokes in hindi image |
पोस्टमैन ने दरवाजा खटखटाया,
एक बच्चा हाथ में बियर की बोतल
लेकर निकला!!
पोस्टमैन – पापा हैं??
बच्चा – अबे भूतनी के, मुझे देख
कर लगता है
कि बाप घर पर होगा!!
![]() |
| Funny jokes in hindi image |
कोरोना वायरस तो भारतीय पत्नियों में सदियों से है। चीन में तो अभी अभी आया है।
1. सुनो जी आज मेरी तबियत ठीक नहीं लग रही थोड़ा झाड़ू पोंछा *करोना*!!
2. ये थोड़े से गेंहू कोठी में भरने है ये काम *करोना*!!
3. मेरा एक काम करोना ये सैंडिल ठीक *करोना*!!
4. ऐसे ना जाने कितने करोना वायरस उनमें पहले से मौजूद हैं जिनमे सबसे खतरनाक ये है-
ए जी आपका बैंक बैलेंस मेरे नाम *करोना*
![]() |
| Funny jokes in hindi image |
एक रोगी काफी देर तक अस्पताल
में डॉक्टर की प्रतीक्षा कर रहा था!!
अन्त में परेशान होकर उसने एक चिट्ठी लिख दी –
मैं अपनी स्वाभाविक मौत
मरने के लिए वापस लौटकर जा रहा हूँ!
और घर चल दिया!!




