Funny joke shayari
पढिए बेस्ट funny joke shayari हिंदी में और अगर अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।
अखबार के पहले पेज पर लिखा हुआ था
चाय मांगने पर पति की हत्या ।
यह देख टीटू बोला
आज से चाय बंद
साला जान है तो जहान है
😂😂😂😂
![]() |
| Funny joke shayari |
इंगलिश की क्लास में टीटू पंडित लेट पहुंचा
इंगलिश वाली मैडम👩🏫 व्हाई अर यू सो लेट
टीटू पंडित वो क्या है ना ।
मैडम 👩🏫 टीटू स्पीक इन इंगलिश
टीटू पंडित मेम, माई 🚗 कार वाज फेसिंग इन कीचड,
नो डोलिंग, नो हीलिंग
ओनली भुर भुर करिंग😜😜😜😜
![]() |
| Funny joke shayari |
लूलू शराबी कहता है
अगर आप मुझसे नफरत करते हो
तो करो ना, मुझे कोनसा चुनाव लड़ना है।
😂😂😂😂😂😂
लोग कहते हैं जो सोता है वहीं खोता है लिकिन
लूलू शराबी कहता है जो जागता है वो कोनसा पहाड़ खोदता है ।
📱 मोबाइल ही तो चलाता है 😜😜😜😜
टीटू पंडित सुबह 6 बजे का ⏰ अलार्म लगाकर
5.59 बजे उसे बंद करने के बाद वापिस सोने में ऐसी फिलिंग आती मानो अभी अभी 💥 बम डिफ्यूज किया हो
😜😜😜😜
Viral funny joke shayari
पहले में जब भी घर से निकलता था तो सबसे पहले ⛑️ हेलमेट लेता था लिकिन अब
सबसे पहले 😷 मास्क लेकर निकलता हू।
😉😉😉😉
पहले पेट्रोल ⛽ पम्प वाले बोलते थे जीरो चेक कर लो
अब बोलते है भाई साहब एक बार 100 देख लेना
😂😂😂😂
अब मै जिंदगी के उस मोड़ पर पहुंच चुका हूं कि अगर कोई कहे हाथी और घोड़ा उड़ता है
अब बहस नहीं करता बस मान लेता हूं
😜😜😜😜
आज के अखबार में आया कि 40 दिन तक पब्जी खेलने से गर्दन को नसे सुजने से मौत
यह देख लूलू शराबी बोला
भाई कि मौत नहीं हुई भाई तो शहीद हो गया
😜😜😜😜😜
टीटू पंडित डरते हुए कहता है
पढ़ाई से डर नहीं लगता साहब,
डर तो रिजल्ट से लगता है ,
पापा मम्मी मारते बहुत बुरा हैं,
और गालियां पड़ती है वो अलग
😂😂😂😂😂
कभी सड़क पर चलते हुए यह खयाल नहीं आता
खास 1 लाख रुपए मिल जाए
नहीं में तो ऐसे ही पूंछ रहा था
😜😜😜
एक ट्रक के पीछे लिखा हुआ था
सांप जैसे दोस्तो के बीच उस
नागिन के भी अलग ही जलवे थे
😜😜😜
आज कल के बच्चो के मार्क्स फॉरेनहाइट में आते हैं
97.2,98.2,99.4
और हमारे जमाने में सेंटीग्रेड में आते थे
40.1,42.2
😜😜😜😜
हम चले थे मंगल में ऑक्सीजन खोजने
यहां धरती पर ही ऑक्सीजन नहीं मिल रही हैं
😂😂😂
Me में सुबह 4 बजे उठता हूं
She सुबह जल्दी उठ कर walk पर जाते हो क्या
Me नहीं, पेशाब करके सो जाता हूं
😜😜😜😜
सुनो यार! अब तो पट जाओ
नहीं तो में कागज पर
जहर लिखकर खां लूंगा😜😜😜
आज कल हमारे टूथपेस्ट में हल्दी,चंदन, लोंग,तुलसी ना जाने क्या क्या है अब समझ में नहीं आता कि बर्श करना है या हवन😂😂😂😂
लुलु शराबी कहता है
आदमी शादी से पहले बाबू और शादी के बाद कब बाबू लाल बन जाता हैं पता ही नहीं चलता😜😜😜
यार जो भी लोग मेरे दिल में 🎪 टेंट गाड़ कर बसे हुए हैं
किराया दे दो यार 😜😜😜


