Funny joke shayari
नमस्कार दोस्तों, अगर आपको मेरे funny joke shayari अच्छे लगे तो आप इसे शेयर जरूर करें।
लूलू शराबी ने एक दीवार पर देखा जिस पर लिखा हुआ था
यहां दांत दर्द की दवा कान में डाली जाती हैं।
. जप तप से सिद्धू कि दवाइयां
. यहां पर बवासीर भगाया जाता हैं।
यह देख लूलू शराबी थोड़ी देर तक सोचता है और फिर कहता है अरे भाई , कहना क्या चाहते हो 😜😜😜
Funny joke shayari |
मेरा दोस्त 2 पैग मारने के बाद
दो डायलॉग जरूर बोलता है
1. केवल तू ही मेरा भाई है।
2. आखिर क्या कमी रह गई थी मेरे प्यार में।
😜😜😜😜😜
Funny joke shayari |
एक लड़का लड़की को कुछ अलग ही तरीक़े से प्रपोज करता है
लड़का क्या तुम मेरे बच्चो की मां बनोगी
लड़की हां, में बनोगी
लड़का मेरे बच्चे तुम्हारा घर पर इंतेज़ार कर रहे है।
😂😂😂😂😂
पढ़िए funny joke shayari
टीटू कहता है कि मुझे दुख इस बात को नहीं है कि जिंदगी एक ही मिली है बल्कि एक ही मिली वो भी झंड जिंदगी😜😜😜
लूलू शराबी टीटू से पूछता है कि
बारात में 50 लोग ही शामिल हो सकते है जाते समय 51हो जाए तो दुल्हन को ले जाना है या नहीं😜😜😜😜
टीटू अपने दोस्त मिट्टू से
टीटू यार, वो मेरा फोन नहीं उठा रही हैं
मिट्टू बस इतनी सी बात, उसको कॉल कर ओर बता उस कि कॉल उटाए ।
😂😂😂😂😜😜😜
टीटू की मम्मी टीटू से
मम्मी बेटा क्या कर रहा है , घर पर है, नहा लिया ??
अच्छा, सुन पापा ने तेरे अकाउंट में 5000 रूपए डाले हैं ।
टीटू सही मे मम्मी, में अभी चेक करता हूं।
मम्मी नहीं डाले, में बस चेक कर रही हो कि तुझे मैसेज मिल रहा है या नहीं, तू जवाब क्यों नहीं दे रहा😜😜😜
जब ऑनलाइन क्लास में मैडम इंगलिश बोलती हैं तब
Backbancer मेम वो आप क्या बोल रहे हो समझ में नहीं आ रहा है, नीचे सबटाइटल नहीं है ना😜😜😜
मेरे पड़ोस वाली आंटी जी पिछले एक घंटे से दरवाजे पर खड़ी होकर मम्मी से बाते कर रही थी । वो इतनी देर इसलिए खड़ी रही, लेट जो हो रही थी😜😜😜😜
मिट्टू अपनी गर्ल फ्रेंड से कहता है ।
जी करता है कि में तेरे पास आऊ
तेरे पास आकर रूक जाओ
ना बेठू ना बोलो
बस तेरी इन प्यारी सी आंखो में
संतरे का छिलका निचोड़ के भाग जाओ😜😜😜
टीटू में तुम्हारे बिना सांस भी नहीं ले सकता
I Love You मेरी नाक😂😂😂
एक बार एग्जाम में क्वेशन आया
चुनौती किसे कहते हैं ?? तो
टीटू ने सारी कॉपी को खाली छोड़कर आखिर 📃 page में लिखा अगर आप एक बाप की ओलाद हो तो पास करके दिखाओ 😂😂😂😂
पूरी दुनिया में तीन लोग बहुत प्यारे और अच्छे है
एक मै
दूसरा मेरे पापा मम्मी का बेटा यानी कि में
तीसरा आपका दोस्त और वो भी में
.
.
.
जलो मत आप भी इतने प्यारे इंसान के दोस्त हो
😂😂😂😂😂
मैडम टीटू से पूछती हैं
मैडम टीटू बेटा बताओ लड़किया अगर पराया धन होती हैं तो लड़के क्या होते हैं
टीटू एक नंबर के चोर
मैडम वो कैसे टीटू बेटा
टीटू क्युकी, चोरो की 🧿 नजर हमेशा पराया धन पर ही होती हैं 😜😜😜😜😜