funny jokes image
funny jokes image; अगर आप जोक्स और चुटकुले पढ़ने के शौकीन हैं तब आप को टॉप और बेस्ट funny jokes image वाले जोक्स पढ़ने चाहिए ।
|
funny jokes image |
टीटू पंडित अपने दोस्त मिट्टू से
ये आज नया मोबाइल कहा से लेकर आया है ।
मिट्टू ये नया लिया नहीं मेरी गर्ल फ्रेंड से उठाया है
टीटू क्यों
मिट्टू गर्ल फ्रेंड रोज़ कहती है कि आप मेरा फोन नहीं उठाते हो ।
|
funny jokes image |
लूलू शराबी कह रहा था
आज मुझे बहुत याद आ रही है लेकिन किसकी याद आ रही है ।
लूलू को यही याद नहीं आ रहा
😂😂😂😂
|
funny jokes image |
टीटू लूलू शराबी से
अगर आपको गरमी लगे तो आप क्या करते है
लूलू शराबी में पंखे के नीचे बैठ जाता हूं ।
टीटू फिर भी गर्मी लगे तो
लूलू शराबी कुछ नहीं पंखे को चालू कर देता हूं
😂😂😂😂
|
funny jokes image |
टीटू शादी क्या है
लूलू शराबी शादी दो पार्टियों के समान है अगर दोनों साथ में चल दिए तो उजाला ही उजाला नहीं चले तो
विस्फोट ही विस्फोट
😂😂😂😂
|
funny jokes image |
टीटू के पापा पड़ोस की गुप्ता जी की बेटी 100 में से 99 नंबर लेकर आई है
टीटू की मम्मी तो फिर 1 नंबर किसके लिए छोड़ दिया
टीटू के पापा तुम्हारे बेटे के लिए
😂😂😂
मिट्टू अपनी गर्ल फ्रेंड से
कल हम दूसरी जगह पर मिलेंगे
गर्ल फ्रेंड क्यों, क्या हुआ
मिट्टू तुम्हारे गली के बच्चे बहुत परेशान करते हैं
गर्ल फ्रेंड ऐसा क्या कह दिया तुम्हे
मिट्टू वो कह रहे हैं जीजा जी अब प्यार किया तो डरना किस बात का
😂😂😂😂
दो जुड़वां भाईयो ने पिताजी का नाम अलग अलग लिखा
मैडम तुम दोनों के पिताजी एक ही है फिर भी अलग अलग नाम क्यों लिखा
एक जुड़वां भाई वो इसलिए कि आप यह ना कह दो कि
तुम दोनो ने चीटिंग की है
New funny jokes image
लूलू शराबी जोर जोर से कुंभ मेले में
बोल रहा था
है भगवान, न्याय करो
है भगवान, न्याय करो
मैने हमेशा भायो को बिछड़ते देखा है
कभी पति पत्नी को नहीं
😂😂😂😂😂
एक दोस्त दूसरे दोस्त से कहता है
भाई तू रोज़ इतनी शुगर क्यों खाता है
दूसरे दोस्त ने कहा
मेरी स्कूल वाली मैडम ने मुझे कहा था कि
शकल चाहिए कैसी भी हो लिकिन
जुबान का अंदाज हमेशा मीठा ही होना चाहिए
😂😂😂😂😂
बाबा रामदेव जी हमेशा एक बात कहते हैं
उनकी हर चीज़ 5000 साल पहले की चेजो से बनी हुई हैं
फिर भी एक्सपायरी डेट लिखी होती है
अच्छा हुआ बाबा ने हमारे लिए एक्सपायरी होने से पहले ही
लेकर आ गए
😂😂😂😂
बैंक कैसियर आज सारा कैश खत्म हो गया कल आना
लूलू शराबी मुझे कुछ नहीं पता मुझे तो मेरा पैसा चाहिए
बैंक कैसियर जनाब आप गुस्सा मत होइए जरा शांति से बात करे
लूलू शराबी ओके, बुलाए अपनी शांति को में उससे ही बात कर लूंगा 😂😂😂😂
लूलू शराबी कहता है कि
दो सुन्दर जवान गर्ल आपस मे मेरे लिए लड़े
और में तीसरी को लेकर भाग जाओ
😉😉😉
टीटू पंडित प्यार करना पड़ता है या अचानक ही हो जाता हैं
लूलू शराबी यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है ।
टीटू पंडित वो केसे🤔🤔
लूलू शराबी पहली परिस्थिति अगर लड़की ग्लास लगाकर बुलेट पर हो तो प्यार अचानक ही हो जाता हैं
दूसरी परिस्थिति अगर लड़की BMW में हो तो प्यार करना पड़ता है 😜😜😜😜
V1O v5b t6m
समझ में नहीं आया आपको
कोई बात नहीं अब आप इसे उल्टा करके पढ़ें
फिर भी समझ में नहीं आया
जब आपको सीधा समझ में नहीं आया तो उल्टा केसे आएगा😜😜😜😜
एक भिखारी सड़क के किनारे भीख मांग रहा था
प्रभु के नाम पे दे दे
स्टूडेंट ये को बाबा मेरी डिग्री
भिखारी मुझे डिग्री नहीं पैसा चाहिए डिग्री तो मेरे पास भी है इंजीनियर की😂😂😂😂
वायरल funny jokes image
लूलू शराबी फूल नशे में ट्यून होकर
कह रहा था कि
है मेरे 33 करोड़ देवी देवताओं मुझे आपसे कुछ ज्यादा नहीं बस सभी से एक एक रुपया चाहिए
😜😜😜😜😜
लूलू शराबी अपनी पत्नी को कभी मैडम तो कभी जानू कहता है यह देख टीटू पंडित कहता है
मुझे आज तक पता नहीं चला कि आपने शादी की
या स्कूल में एडमिशन लिया
😜😜😜😜
लूलू शराबी को सभी देख कर बार बार एक ही बात बोलते हैं भाड़ मै जा लूलू
यह सुन कर अब लूलू कहता है अब समय आगया है
उस भाड़ में जाने का😜😜😜😜
इस संसार में दो लोग कभी नहीं सुधरने वाले
पहला लूलू शराबी
दूसरा टीटू पंडित
😜😜😜😜
लूलू शराबी सायाराना अंदाज में कहता है कि
जिंदगी तुम्हे बार बार दुःख, दर्द देगी
मगर तुम मना कर देना की
मुझे तुम नहीं चाहिए
😂😂😂
एक छोटी लड़की अपने भाई से कहती हैं
तुम मुझसे पंगा मत लिया करो
आज सुबह सुबह ही मैने एक बिस्किट को चाय में
डूबा दिया है 😂😂😂😂
आज के हालात
सब पढ़ाई छोड़ कर खेल रहे हैं free fire
फिर जब नोकरी नहीं लगी तो घर वाले
चलाएंगे असली ak 47
😂😂😜😜
वाकई में मेहनत करने से नींद अच्छी आती है
कल रात को कूलर में 5 बाल्टी पानी की डाली
उसके बाद फिर रात नींद अच्छी आई
😂😂😂😂
लूलू शराबी कह रहा था
इश्वर सबका भला करे, सब को खुशहाल रखे
लिकिन इसकी शुरुआत मुझसे करें
😜😜😜
हमारा टीटू कह रहा था
हर लड़की के हाथ से
चीन लिया पानी पतासी का दोना
तेरा सतयनास हो corona
😜😜😜
मै सुबह 5 बजे से पढ़ूंगा
समय 5.05
मै आज फिर 5 मिनट लेट हो गया
6 बजे से पढ़ूंगा
😜😜😜
स्कूल में दोस्त की कॉपी से नकल उतारते समय एक बात सभी के मुंह से जरूर निकलती थी
अब साले ये क्या लिख रखा है
और फिर दोस्त कहता
तेरे को जो समझ में आए वो लिख लें
बाकी same to same डिजाइन उतार ले
😂😜😜😜
वेक्सिन कि दोनों डोज लगने के बाद भी फिर से
Lockdown लगाना पड़े तो समझ जाओ
या तो वेक्सिन खराब है या corona
😜😜😜
दोस्तो अगर funny jokes image पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।