Funny jokes image
नमस्कार मित्रो, आपके लिए में फिर से ताज़ा जोक्स लेकर आया हूं । Funny jokes image वाली यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप इसे शेयर करना ना भूले।
दो औरतों को 2 साल की सजा सुनाई और
दोनों को 2 साल तक एक ही कमरे में रखा
जब दोनों को रिहा किया गया तब एक महिला
बोली बहन मेरे nomber लेले बाकी बातें
फोन पर करेंगे
😜😜😜😜
funny jokes image |
अच्छा और सच्चा दोस्त वहीं होता है जिसे देखकर आपकी पत्नी भी कहने लगे
आ गया लूचा कमिंना, मेरे भोले भाले पति को बिगाड़
कर रख दिया है
😜😜😜😜
funny jokes image |
टीटू का सिर पट गया
मिट्टू यार, ये कैसे हो गया
टीटू अब क्या बताओ यार, में पहले जूते से सिर फोड़ रहा था तभी लूलू शराबी ने कहा कभी अपनी खोपड़ी भी काम में ले लिया करो, फिर क्या खोपड़ी ही फूट गई
😜😜😜😜😜
दो लेडीज आपस में बातें कर रही थी
आजकल मोटापा बहुत बढ गया है
दूसरी महिला बोली इसलिए में तो बाहर कुछ भी नहीं खाती बाहर से पैक करवाके घर पर लाकर खाती हू
😜😜😜😜😜
टीटू पंडित मिट्टू से कहता है
मिट्टू मेरे दोस्त में जब भी कुछ करने जाता हूं मेरी पत्नी हमेशा कि तरह बीच में आ जाती हैं
मिट्टू तू आज से ही बस 🚌 चलाना शुरू कर दे ..
फिर में देखता हूं वो तुम्हारे बीच में कैसे आती हैं
😜😜😜😜😜😜
New funny jokes image
रात को टीटू उठा और फ्रिज से तरबूज निकालकर खा गया
सुबह सुबह मम्मी ज़ोर से चिला रही थी कि कदू नहीं मिल रहा है
😜😜😜
लूलू शराबी और पत्नी
पत्नी आज में किसी लग रही हूं जी
लूलू एक दम पटाका लग रही हो जानू
पत्नी इस बात पर एक शेर सुनाओ ना प्लीज
लूलू आज जो तुम लग रही हो पटाका
उसका जिम्मेदार है मेरा पैसा
😜😜😜😜😜
क्या खूब कहा है शायर ने भूख प्यास पास नहीं आए
जब तक मोबाइल हाथ में हो
😁😁😁
आज मैने एक लड़की का व्हाट्सएप स्टेटस देखा
उसमे लिखा हुआ था कि
ना में किसी से शादी करोगी ओर ना ही अपने बच्चो को करने दूंगी
😜😜😜😜
मुझे तो आजतक समझ में नहीं आया कि लड़किया एक दम टाइट जींस पहन केसे लेती हैं
मै जब भी पहनता हूं तो उतारने ने ही
15 मिनट लग जाते हैं
😜😜😜😜
पत्नी की सहेली घर पर आयि यह देख लूलू शराबी बहुत खुश हुआ ।
थोड़ी देर बाद कुकर से सिटी aayi
यह देख लूलू बोला संभालो उसे नहीं तो सब्जी जल जायेगी
पत्नी ने कहा आज तो सब्जी को भी जल जाने दो
आज में तुम्हारी सब्जी नहीं गलने दूंगी
😜😜😜😜😜
टीटू पंडित और पिताजी
टीटू हेल्लो पापा, how are you
पिताजी बेटा कभी हिंदी भी बोल लिया करो
टीटू पापाजी जरा वो गर्म बिंदु देना
पिताजी में समझा नहीं
टीटू पापा हॉट स्पॉट देना
पिताजी अभी तक स्पॉट लाल होने तक टीटू को
पिट रहे हैं 😜😜😜😜
सड़क पर दो अंधे लोग आपस में लड़ रहे थे तभी लूलू शराबी भी वह से गुजर रहा था लिकिन दोनों के बीच में लड़ाई खत्म नहीं हो रही थी
लूलू शराबी जोर से बोला
ये लड़ाई तो आज बंदूक वाला ही जीतेगा यह सुनकर
दोनों अंधे लोग वहां से भाग गए
😜😜😜😜😜😜
टीटू पंडित मार्केट गया लिकिन सारी दुकानें बंद थी
एक दुकान के बाहर बोर्ड पर लिखा हुआ था
ऑनलाइन सामान मंगवाने के लिए हमे काल करे
टीटू ने कॉल किया तभी आवाज आई
दुकान का shatar उचा करके आजा
😜😜😜
कॉरोना के कारण सभी जवान लोगो को ये बहाना तो मिल गया कि बीमारी तो हमारे टाइम में थी
😜😜😜😜