Chutkule in hindi (हिंदी में चुटकुले)
नमस्कार दोस्तों, आज में फिर से आप के लिए एक दम नये
Chutkule in hindi या हिंदी में चुटकुले लेकर आया हूं अगर आप सभी को मेरे ये चुटकुले अच्छे लगे हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते हैं ।
डॉक्टर लूलू शराबी से
कैसी लगी लूलू
लूलू शराबी जबरदस्त लगी है मुझे तो
डॉक्टर अरे नासपीटे, नर्स नहीं चोट कैसे लगी
😜😜😜😜😜
chutkule in hindi |
एक लड़की गोल गपे वाले से कहती है
लड़की भया, अब गोल गप्पे में पहले जैसा स्वाद नहीं आता क्यों
पानी पूरी वाला अब क्या बताएं दीदी आप को जब से कोरोनावायरस आया है तब से दिन में बार बार हाथ धोना पड़ता है 😜😜😜😜
chutkule in hindi |
मैडम👩🏫 टीटू बेटा, कल आप अपने टेस्ट पेपर पर पापा के सिगनेचर करवा के लाना
टीटू पंडित 👨🦱 मेम singnature तो खत्म हो गई, अगर आप कहो तो ब्लेंडर ही ले आऊ
😜😜😜😜😜
chutkule in hindi |
लूलू शराबी शायराना अंदाज में कहता है
ना जात पूछो, ना उम्र पूछो
पूछो तो कमाई
जो कमावे पैसा केवल उन्हें ही
मिले लुगाई😜😜😜😜
chutkule in hindi |
परसों रात को डाकू आए और बंदूक तान कर बोले
यहां पर माल कहा पर है
लुलु शराबी माल पड़ोस मे है ।
यह सुनकर डाकुओं ने हस्ते हुए पीटा
😜😜😜😜
पड़ोसन टीटू से
बेटा टीटू, चाय लोगे या कोल्ड ड्रिंक
टीटू पंडित आंटी जी जब तक चाय बन रही हैं तब तक
कोल्ड ड्रिंक ही पी लेता हूं ।
यह सुनकर अंकल जी बोले
आज पता चला टीटू , लोग तुम्हारे बारे मैं सही कहते हैं
तुम बड़े ही हरामि हो😜😜😜😜
Hansi wale chutkule in hindi
हिस्ट्री की मैडम ने टीटू पंडित से पूछा
मैडम👩🏫 टीटू बेटा, बताओ सम्राट अशोक का जन्म कब हुआ
टीटू अब मैडम आप को क्या बताओ में तो नादान बालक हूं यहां स्कूल मै पढ़ने आता हूं , सम्राट अशोक की डिलीवरी थोड़ी कराता हूं 😜😜😜😜😜
लूलू शराबी अकेले अकेले पुशपुसा रहा था
ये साला जीवन में दुख कभी कम नहीं होता
ये पढ़ाई , नोकरी , लड़की का चक्र , यह सब ना जाने किस का आविष्कार है
मजे से गुपाओ में रहते, खाते पीते ओर फिर सो जाते
😜😜😜😜😜
एक लड़की ठेले वाले से
लड़की आम वाले भया, ये आम लंगड़े है क्या
आम वाला हां, दीदी लंगड़े है तभी तो मै इन्हे ठेले पर घुमा रहा हूं 😂😂😂😂
लड़का और लड़की की फनी चैटिंग
लड़की सुनो बाबू, मेरा पेट रोजाना बड़ता जा रहा है शायद मुझे लगता है में प्रेगनेंट हूं।
लड़का अच्छा, और मुझे पता है इसका बाप कौन हैं
लड़की कौन हैं baby
लड़का पिज़्ज़ा, kfc
😜😜😜😜😜
भारतीय 🌌 स्पेस एजेंसी इसरो के अनुसार
जो भारतीय अपने गले में सोने कि चेन्न पहनता है
वह हमेशा अपने शर्ट के ऊपरी 2 बटन भी खुला रखता है
😜😜😜😜😜
टीटू अपने पापा को पैरेंट्स मीटिंग में लेकर गया
टीटू के पापा मैडम को ध्यान से देख रहे थे
यह देख टीटू की मैडम बोली
जितना ध्यान आप अभी लगा रहे थे
उतना ही ध्यान टीटू पर भी लगाएं
😜😜😜😜😜
बचपन में जब छोटा था तब मै सायकल से गिर गया और मेरा घुटना छिल गया
तब मेरे पास मोबाइल नहीं था तो सोचा क्यों ना
अब बता दू 😜😜😜😜
पेट्रोल पंप ⛽ पर लिखा हुआ था
तेल भरते समय मोबाइल चालान मना है और
पास में लिखा हुआ था paytam करो
यह देख लूलू शराबी बोला
अरे भाई, कहना क्या चाहते हो
😜😜😜😜😜
आज के अखबार में न्यूज आई
पत्नी दिन में 2 बार बदलती थी व्हाट्सएप डीपी
पति परेशान होकर पुलिस थाने पहुंचा
लूलू शराबी न्यूज पढ़कर बोला
यह मामला तो काफी पेचीदा है, प्रधानमंत्री तक पहुंचना चाहिए 😜😜😜😜
वायरल chutkule in hindi
यह संसार भी अनोखा है
मरने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ते लोग
जो तुम्हारे मरने के 12 वे पर भी कहेंगे
दाल गर्म और पूड़ी नरम लाना
😜😜😜😜
लूलू शराबी मन ही मन में बोल रहा था
है फेफड़ा बाबा, आप इसे है काम करते रहना
दिल तो कभी भी टूट सकता है आप नहीं
बस आप साथ देते रहना
😜😜😜😜😜
एक ट्रक के पीछे लिखा हुआ था
भांग धतूरा मांगे मीठा, हरि मांगे घी
दारू मांगे चपल, बेटा सोच समझ कर पी ।
😜😜😜😜
लूलू शराबी कहता है कि
रोज़ाना 5 km साइकिल पर घूमने पर भी
मेरा वज़न घट नहीं रहा अब तो ऐसा लग
रहा कि cycle भी मुझे ही चलानी पड़ेगी
😜😜😜😜😜
लूलू शराबी बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहता है
मोज़े रोज़ाना धोकर ही पहने नहीं तो जब भी
कामयाबी आपके पैर छुने आयेगी तो
बदबू से ही मर जायेगी
😜😜😜😜😜😜
सब्जी वाला कहता है
दीदी, सब्जी लेलो ताज़ा है
मै दीदी नहीं हूं, थोड़े बाल क्या बड़े हो गए लोग दीदी बोलने
लग गए
😜😜😜
जॉनी सीन्स का बेटा कहता है
दुनिया में ऐसी कोई से भी जॉब नहीं
जो पापा ने नहीं की हो
😂😂😂😂
लूलू शराबी और उसकी पत्नी
पत्नी कितनी बार कहा है मैने
आज कीड़े लगी हुई भिंडी लेकर आ गए हो ।
हमेशा सब्जी पर ध्यान दिया करो
उस सब्जी वाली पर नहीं
😂😂😂😂😂
एक छोटे बच्चे ने कभी भी अपना पिछवाड़ा नहीं देखा
मैडम ने पिछवाड़े पर डंडे से खूब पीटा
बच्चे ने घर पर पर आकर अपना पिछवाड़ा कांच में देखा
और बोला अरे बाप र, मैडम ने तो दो टुकड़े कर दिए
😜😜😜😜😜
जूही चावला पहली भारतीय है जिसने 5 G का 20 लाख रुपए का रिचार्ज करवा लिया इसके लिए लूलू शराबी आप को बधइयां और आपके भविष्य के लिए shubhkamna देता है।😜😜😜😜
लूलू शराबी कभी मंदिर जाता हैं तो कभी मस्जिद
कभी चर्च तो कभी गुरूद्वारा क्यों कि
परेशान पति का कोई धर्म नहीं होता है अगर
होता है भी तो वह है परेशानी😜😜😜
लूलू शराबी कहता है
BC यानी कि be careful होता है।
Mc मतलब more careful होता है
Bsdk यानी कि बहुत साफ दिल के
और लोग हमेशा से ही सोचते आए कि यह सब तो
गालियां है 😂😂😂😂
पापा और टीटू पंडित
पापा जी बेटा आगे का क्या प्लान है
टीटू पंडित पापा ये आप पर निर्भर करता है
10 रुपए दिए तो चिप्स खरीद लूंगा और अगर
20 दिए तो कोल्ड ड्रिंक्स
😂😂😂😂😂
टीटू पंडित और टीचर
मैडम👩🏫 टीटू बेटा बताओ, छिपकली दीवार पर क्यों चलती है
टीटू पंडित मैडम इंसान भी तो जमीन पर चलते हैं
छिपकली ने कभी कुछ कहा है बस बात की खाल निकालना है आपको मैडम जी
😂😂😂😂😂
टीटू पंडित शायराना अंदाज़ में कहता है
तूफान के देवता से कह दो कि अपनी औकात में रहे
मेरी गर्ल फ्रेंड पतली है अगर हवा में उड़ गई ना लाशे बिछा देंगे😂😂😂😂
टीटू पंडित फिर से शायराना अंदाज में
मै तुम्हारा हूं सनम और तुम्हारा ही रहूंगा
और तुम ना जाने किस किस की हो
मेरी बेशरम सनम
😂😂😂😂
अखबार में न्यूज प्रकाशित हुई
लड़के के घर पहुंचे ट्रैफिक चालान में बाइक पर बैठी देखी
लड़की तो परिजन ने दोनों को शादी तय करवा दी ।
यह न्यूज पढ़कर लूलू शराबी बोला
अब जोड़ियां ऊपर वाला ही नहीं
ट्रैफिक पुलिस वाले भी बना ते है
😂😂😂😂