Funny joke shayari
अगर हम जोक्स और शायरी को एक कर दे तो हमे जोक्स शायरी मिलती हैं । अगर आप भी funny joke shayari
हिंदी में पढ़ना चाहते हैं तो आप इसे लास्ट तक पूरा पढ़े।
एक बड़ी से पोस्टर पर लिखा हुआ था
Vaccine लगी लड़की के लिए
Vaccine लगा लड़का ही चाहिए
😂😂😂😂
funny joke shayari |
मैडम और टीटू
मैडम👩🏫 टीटू, आज तो होम वर्क करके नहीं लेकर आया,
साला गधे का बच्चा
टीटू (गुस्से में) मैडम औकात में रहकर बात करो
आप अपने client से ऐसे बात करते हैं
😂😂😂😂
funny joke shayari |
एक लड़का कहता है कि हम आखिरी इंसान हैं ,
हमारे बचपन में एक भी फोटो मोबाइल से नहीं
खींची गई है
😂😂😂
एयरोप्लेन में 7 से 8 गिलास दारू पीने के बाद
अमेरिकन अब मुझे काम करना चाहिए
फ़्रेंच अब मुझे सोना चाहिए ।
चाइनीज अब मुझे कुछ कहा लेना चाहिए
इटालियन अब मुझे गाने सुनना चाहिए
अब बारी आती हैं इंडियन की
इंडियन बहुत देर हो गई यह plane उड़ ही नहीं रहा अब तो प्लेन लूलू शराबी ही चलायेगा
😂😂😂😂
लूलू शराबी कहता है कि अपनी चीज को हम सब संभाल कर रखते हैं विश्वास नहीं हो रहा है तो
Sanitizer को ही देख लो अपना हो तो पूछ
और किसी दूसरे का हो तो पूछ पूछा पूछ
😜😜😜😜
सबसे पहले सुबह उटकर ईश्वर का धन्यवाद करो
की में अभी तक जिंदा हूं
फिर उसके बाद बर्श करो ताकि
दूसरे लोग भी जिंदा रह सके
😜😜😜😜😜
वकील साहब जज साहब से कहता है
वकील🕵️ मेरे मालिक, संविधान के page 📄 नबर 5 के
हिसाब से मेरा मुक्विल बिल्कुल निर्दोष हैं उसे बरी किया जाय
जज साहब सबूत के तौर पर किताब पेस कि जाएं
किताब जज साहब को दी गई उसके पेज नंबर 5 में
10 दो हजार के नोट थे यह देख जज साहब हस्ते हुए
बहुत खूब वकील साहब
मै चाहता हूं कि आप इसे 2 ओर सबूत पेस करो
😜😜😜😜😜
Latest funny joke shayari
लूलू और उसकी पत्नी रेलवे स्टेशन पर 🚃 ट्रेन का इंतेज़ार कर रहे थे
थोड़ी देर इंतज़ार करने के बाद एक ट्रेन आयही जिस पर लिखा हुआ था दिल्ली मेल यह देख लूलू शराबी
दौड़ता हुआ ट्रेन में बैठ गया और अपनी पत्नी से बोला
तुम किसी फीमेल ट्रेन में बैठकर आजाना
😜😜😜😜😜😜
एक महासाय कहते हैं आप जब भी किसी को ऑनलाइन
देखते हो तो उसे ब्लॉक कर देना चाहिए
😜😜😜😜
लूलू शराबी कहता है
अगर आपको किसी की गालियां भी अच्छी लगने लग जाए तो समझ लेना यह ही प्यार है,
😜😜😜😜
अगर सोशल मीडिया नहीं होता तो यह साले
आशिक बेचारे कबूतरों पर चिटिया भेज भेज कर कबूतरों को
पागल कर देते
😜😜😜😜
मेरी लाइफ में गर्ल फ्रेंड नहीं है तो क्या हुआ
जिसके पास है उसी को ही गर्ल फ्रेंड और साथ
मै टेंशन भी मुबारक
😁😁😁😁
एक लड़का पूरा समय फेसबुक पर ऑनलाइन ही रहता हैं
उसके शादी होने के बाद तक हर अपडेट fb पर डाली
और हद तो तब हो गई जब उसने लिखा
अब कुछ ही देर में सुहाग रात का प्रोग्राम शुरू होने वाला है
यह देख टीटू पंडित बोला
भाई अपडेट करते रहना हम आज पूरी रात ऑनलाइन ही है 😂😂😂😂
टीटू पंडित लूलू शराबी से पूछता है कि
ब्रेकअप क्या होता है
लूलू शराबी ने कहा जब आपको जानू जानवर लगे और
Cutie कुती लगने लग जाए तो इसे है break up
कहते हैं 😂😂😂😂