Funny joke shayari
पढिए बेस्ट funny joke shayari हिंदी में और अगर आप को यह पसंद आए तो आप इसे शेयर करें।
भारत पूरी दुनिया में इकलौता देश है जहां कॉल काटकर दुबारा करने से आवाज सही और साफ सुनाई देती हैं
😜😜😜😜😜
![]() |
| funny joke shayari |
टीटू लूलू से कहता है कि
तुम्हे ये छोटा 🏅 मेडल किस लिए मिला
लूलू गाना गाने के लिए
टीटू अच्छा, और ये बड़ा वाला 🥇 मेडल किस लिए
लूलू ये मुझे गाना बंद करने के लिए
😜😜😜😜
![]() |
| funny joke shayari |
एक दिन टीचर ने टीटू की कॉपी पर नोट करके लेखा
कृपया करके अपने बच्चे को नहलाकर स्कूल बेजे ।
टीटू की मम्मी कृपया करके मेरे बच्चे को पढ़ाया करे
ना कि उसे सूंघा करे
😁😁😁😁😁
मिया खलीफा एयरपोर्ट चलोगे
टैक्सी ड्राइवर हां, में चलूंगा ।
मिया खलीफा क्या लोगे
टैक्सी ड्राइवर मैडम, गरीब आदमी हूं , पैसे ही लूंगा😜😜😜
लूलू शराबी शायराना अंदाज में
आज रविवार है तो बस इतना समझ ली जिये
ये कपड़ों का दरिया है बार बार धोए और फिर सुकाए
😜😜😜😜😜
लूलू की पत्नी अगर मेरी शादी शैतान से हो जाती तो भी में इतना परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हो रही हूं।
लुलु शराबी इसलिए तो तुम्हारी शादी खून के रिश्ते से नहीं हुई😜😜😜😜
(वायरल) funny joke shayari
आलिया भट्ट ने बाबा से पूछा
मेरी जैसी सुन्दर लड़कियों को नहाने से पहले क्या करना जरूरी है
बाबा सबसे पहले दरवाजे की कुण्डी लगाना जरूरी है
😜😜😜😜
लूलू शराबी और उसकी पत्नी
पत्नी जब हमरी नयी नयी शादी हुई तब आप मेरे लिए
कुछ न कुछ 🎁 गिफ्ट लेकर आते थे । अब नहीं लाते हो
लूलू शराबी कभी मछली पकड़ने के बाद मछ्वरा उसे खाना खिलाता हैं क्या😜😜😜😜😜
आज में बहुत खुश हूं पूरे बाज़ार में उस लड़की ने केवल मुझसे पूछा
टीटू की दुकान कहा है
😜😜😜😜
एक बूढे आदमी को एक शेर मिला ओर बोला
शेर🦁 रूक जाओ, आज में तुम्हारा खून पीऊंगा।
बुड्ढा आदमी 👴 अब मै बुड्डा हो चुका हूं , मेरा खून भी टंडा ही गया है , तुम किसी जवान आदमी का गर्म खून पी लो।
शेर🦁 आज मुझे कुछ टंडा पीने की इच्छा हो रही हैं।
🦁🦁🦁🦁🦁🦁😁😁😁
लूलू शराबी कहता है इस पूरी दुनिया मे तीन तरह के लोग रहते हैं
1. पॉजिटिव लोग
2. नेगेटिव लोग
3. रिलेटिव लोग
और इन तीनों में सबसे खतरनाक ये तीसरे नंबर वाले होते हैं 😜😜😜😜
किस आदमी का कैसा कैरेक्टर है यह तो केवल उस आदमी का मोबाइल बाबा ही बता सकता है 😜😜😜
टीटू कहता है दुबारा शादियों का सीजन आ रहा है
अब शगुन ने 100 रुपए नहीं
1 लीटर पेट्रोल दिया जाएगा
😜😜😜
क्या खूब अच्छी लाइन लिखी हैं शाय र ने कि
पत्थर पूजे भगवान मिले तो मैं पूजू पहाड़
मास्क पहनने तो कोरोनावायरस रूखे
तो मै पहनूं तिरपाल😜😜😜
अत्यन्त दुख के साथ सूचित किया जा रहा हैं कि
आज सवेरे सवेरे ही मेरे 😷 मास्क की एक साइड की डोरी टूट चुकी है 😜😜😜😜
टीटू पंडित लूलू से कहता है
जैसे लड़के लड़कियों को माल कहकर बुलाते है
वैसे ही लड़किया भी लड़को को माल बोलती हैं
😂😂😂😂
लूलू शराबी डॉक्टर के पास गया।
लूलू शराबी डॉक्टर साहब, तेज बुखार आ रहा है।
डॉक्टर में तुम्हारे लिए दवाइयां लिख देता हूं
लूलू शराबी वो तो ठीक है लिकिन कड़वी दवाइयां मत लिख देना पहले से ही मुंह खराब है ।
डॉक्टर टिक है , कह कर लिखने लग गए ।
लूलू शराबी फिर बोला डॉक्टर साहब , कड़वी मत लिखना
डॉक्टर गुस्से में कड़वी दवाइयां नहीं लिखो तो क्या 1 किलो मावा ओर मिठाइयां लिख दू😜😂😂😂😂
लूलू शराबी अपने दोस्त को कहता है
रामायण के पात्र वीर योद्धा बाली जब भी किसी से लड़ते तो दूसरे की सकती आधी हो जाती ।
अब इस कलयुग में मेरे साथ भी ऐसा ही हो रहा है में जब भी अपनी धर्मपत्नी के निकट जाता हूं तो मानो मेरी आधी सकती खत्म हो जाती है । मेरे हिसाब से बाली अभी भी घरवाली में विराजमान हैं
😜😜😜😜😜😜


