hasi majak ke chutkule
नमस्कार दोस्तों, आज मैं आप के लिए हिंदी में hasi majak ke chutkule लेकर आया हूं और आशा करता हू कि आप को यह पसंद आए ।
लूलू शराबी टीटू से कहता है कि दारू की होम डिलीवरी नगर निगम की गाड़ी से करवानी चाहिए ।
वो भी अपना गाना बजाते हुए
शराब वाला आया, सभी बेवड़ा निकालो
😜😜😜😜😜
hasi majak ke chutkule |
टीटू पंडित लूलू से कहता है
अगर आप भी अपनी बेगम को उठा उठा कर पटकना चाहते हो तो भूल जाओ और ताश खेलो
कोई दूसरा तरीका नहीं है 😜😜😜
hasi majak ke chutkule |
एक दीवार पर लिखा हुआ था
यहां पेशाब करना सख्त मना है और नीचे लिखा हुआ था
अगर जोर से लगी हो तो कर सकते हैं ।
यह देख टीटू बोला अभी भी इंसानियत बाकी है
😜😜😜😜😜
लूलू शराबी क्या चाय नाश्ता हुआ कि नहीं जोशी जी
जोशी जी अभी मैडम सो रही हैं जब भी उटेगी तब बनाऊंगा😜😜😜😜😜
एक आदमी 40 रुपए किलो आलू लाकर अपनी फेवरेट पड़ोसन को 20 रुपए में देता रहा ।इतना करने के बाद भी कुछ बात नहीं बन रही थी
कुछ दिन बाद पता चला कोई ओर 10 रुपए में उसे दे रहा था 😜😜😜😜
आंटी जी तुम्हारे दोस्त को समझाओ, यह सुबह 10बजे सो कर उटता है ।
मै (अपने दोस्त से) अरे भाई, तू सुबह इतने जल्दी उठ कर क्या करता है 😜😜😜😜
एक 🚗 कार की nomber प्लेट पर लिखा हुआ था
COVID-19
यह देख लूलू शराबी बोला
इस नालायक के पास अपनी खुद की गाड़ी भी है
😁😁😁😁😁
Best hasi majak ke chutkule
लूलू शराबी पूरे दिन क्रिकेट मैच देखता
यह देख लूलू की पत्नी बोली
कुछ काम धाम तो करते नहीं बस पूरा दिन मैच देखते हो
मै घर छोड़कर जा रही हूं ।
लूलू शराबी ( कमेंट्री के अंदाज में) इतिहास में पहली बार अपने नाज़ुक कदमों का इस्तेमाल करते हुए
😜😜😜😜😜
सावधान रहें, सतर्क रहें
अगर चालान का पैसा नहीं भरने पर
आपकी गर्ल फ्रेंड भी जबत हो सकती हैं
😜😜😜😜😜😜
2 लड़किया ट्रैफिक पुलिस से कहा रही थी
भया, सही सही लगाओ
हर बार चालान आप के यही से ही कटवाते है
😜😜😜😜😜
ऐसे ऐसे लोग हैं दुनिया में थोड़ा परेशान होने पर fb, whatsapp से अपनी dp change कर लेते हैं
अब उन्हें कोंन बताएं कि खुद का थोबडा भी अच्छा नहीं लगता😜😜😜😜😜
टीटू से मिट्टू कहता है
भाई कैसी चल रही हैं जिंदगी
टीटू अब क्या बताओ मित्र, घर वालो के ताने
सुबह शाम गाने बाकी तो
ऊपर वाला ही जाने
बस यह चल रही हैं जिंदगी
😜😜😜😜😜
लूलू शराबी डॉक्टर के पास गया और बोला
डॉक्टर साहब, शरीर में दर्द है ।
डाक्टर कहा दर्द है
लूलू शराबी अगर आप मेरी फीस कम करते है तो ही बताऊंगा …..वरना आप खुद ही ढूंढ लो
😜😜😜😜😜
मिट्टू और उसकी पत्नी दिल्ली जा रहे थे
जहा पर एक चमत्कारी कुआ है जिसमे पैसे डालने से मुराद पूरी हो जाती हैं ।
मिट्टू और पत्नी ने 5 रुपए का सिक्का डाला
ओर जैसे ही पत्नी ने पैसे डाले balance बिगड़ ने से कुएं मै गिर गई ।
यह देख मिट्टू के आंखो में आंसु आने लग गए
ओर ऊपर देख कर बोला है प्रभु, इतनी जल्दी इच्छा कोन पूरी करता है
😜😜😜😜