Chutkule Hindi Me
नमस्कार दोस्तों, आज फिर में आपके लिए स्पेशल Chutkule Hindi Me लेकर आया हूं ।इसमें में लूलू शराबी से संबंधित जोक्स और चुटकुले लेकर आया हूं।अगर आपको हमारे जोक्स अच्छे लगे तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हैं ।
chutkule hindi me |
लूलू शराबी ने नया वाटरपार्क बनवाया
वह हर रोज़ सुबह 5000 लीटर पानी भरता और
शाम को पानी निकलता तब उसने देखा 100 लीटर पानी ज्यादा है
अब आप ज्यादा दिमाग मत लगाओ कि ये पानी आया कहा से है😂😂😂😂
chutkule hindi me |
लूलू शराबी और उसकी पत्नी
लूलू शराबी आज मुझे रोटी बहुत मोटी देख रही हैं
पत्नी जैसे तुम बर्गर के लिए मोटा मुंह खोलते हो
वैसा ही मुंह इस मोटी रोटी के लिए भी खोल लो
🤣🤣🤣🤣🤣
लूलू शराबी के शहर में एक लीटर दूध की रेट
कम फेट वाला दूध 35 रुपए का
ज्यादा शुद्ध दूध 50 रुपए का
बिना पानी वाला दूध 70 रुपए का
ओर अपना लूलू 25 वाला दूध पीता है ।
😂😂😂
एक दिन लूलू शराबी को समुंद के तट पर जिन्न का चिराग मिला और लूलू ने जोर से रगड़ा तो जिन्न प्रकट होकर बोला
आदेश, बेवडो के सरदार
लूलू शराबी मेरी इच्छा है कि सारी पत्नियां अपनी पतियों कि बात माने और उन्हें अच्छे पकवान बनाकर खिलाए
जिन्न ( वापिस चिराग में घुसते हुए) बेवड़ों के सरदार
जरा ढकन अच्छे से लगाना
🤣🤣🤣🤣
अगर लूलू शराबी की पत्नी के पास जिन्न होता तो
बेचारा पूरे दिन घर का काम करता
और रात को लूलू शराबी के लिए
पैग बनाता 😂😂😂😂
ना जाने क्यों फिर भी यह सच है कि
जब भी टीटू पंडित घर पर सफाई करता है
तब तूफान, आंदिया आ जाती हैं
और जब वह नहीं करता तब सारे मेहमान
आही जाते हैं
🤣🤣🤣🤣
एक फूल ओवर लोड ट्रक के पीछे वाले हिस्से में कुछ शानदार पंक्ति लिखी हुई थी
अति ही अंत का सूचक हैं
यह देख लूलू शराबी बोला
यह तो वैसी बात हुई जैसे मुंह में गुटका भरकर
कैंसर पर भाषण देना
😂😂😂😂😂😂
मिट्टू मेरी और मेरी गर्ल फ्रेंड की शादी हो रही है
टीटू पंडित बहुत बहुत बधाई, लेकिन कब है तुम दोनो की शादी
मिट्टू मेरी अगले महीने और गर्ल फ्रेंड की दो महीने बाद
🤣🤣🤣🤣🤣
एक सरदार राजस्थान में घूमने गया और
रास्ते में कुएं मै गिर पड़ा
एक मेवाड़ी वहां से गुजर रहा था
मेवाड़ी ने सरदार जी की चिलाने की आवाज सुनी
मेवाड़ी भाई साहब कोन है अंदर
सरदार जी (पंजाबी में बोलते हैं) पाजी असी आ
मेवाड़ी अरे यार एक दो न तो निकाल देता अब मु
80 लोगो को तो केसे निकालो
🤣🤣🤣🤣🤣
टीटू पंडित के पड़ोसी
आपका बेटा बहुत बदतमीज है, कुछ ज्यादा ही गालियां देने लग गया है
टीटू के पापा आप उसकी गालियां क्यों सुनते हो,हम तो नहीं सुनते
🤣🤣🤣🤣
लूलू शराबी कभी भी किसी को भी धन्यवाद, थैंक्स नहीं बोलता जब भी उसके लिए कोई गिफ्ट लेकर आता है
तो कहता है
है,है,है, अब इसकी क्या जरूरत थी
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣