Jokes in hindi shayari
नमस्कार मित्रो, आज में फिर से आप के लिए सबसे मजेदार jokes in hindi shayari लेकर आया हूं । मै उम्मीद करूंगा कि आपको ये पसंद आए।
जब एग्जाम हॉल में खुद को कुछ भी नहीं आ रहा हो और तभी पीछे से मैडम बोले
बेटा सीधे बैठो पीछे से कोई देख रहा है
तब ऐसा लगता है कि अपुन ही क्लास के टॉपर है
😜😜😜😜
jokes in hindi shayari |
लूलू शराबी का सवाल
क्या आपने मंदिर से जूते चप्पल चुराना बंद कर दिया हैआप मुझे yes and no में answer करे ।चेतावनी जो answar नहीं देगा उसे चोर समझा जाएगा😂😂😂😂
टीटू पंडित और उसकी girl friendटीटू पंडित क्या कर रही हो मेरी गोलू मोलूगर्ल फ्रेंड कुछ नहीं नेट पर बैठी हूंटीटू पंडित अच्छा, तभी में सोचू आज नेट इतना धीमा केसे चल रहा है अब उट जा मोटी😂😂😂😂
jokes in hindi shayari |
दया sir, पोस्ट पर लाइक नहीं आ रहे हैं ।
अभिजीत हां सर, अब तो कमेंट भी नहीं आ रहे हैं
Sir इसका मतलब दया सब अपने बाबू सोना से बात कर रहे हैं 😜😜😜😜
jokes in hindi shayari |
टीटू पंडित कहता है
मैने दसवीं पास की तो ऐसा लगा कि मैने अब सारी पढ़ाई कंप्लीट कर ली है लिकिन में गलत था
दसवीं की मार्क्स सीट तो केवल जन्म तारीख में काम आती है 😂😂😂
विवो और ओप्पो मोबाइल वाले दोस्तो से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि अपनी डीपी थोड़ा कम एडिट करके लगाया करो जब आप मेरे सामने से निकलते हो तो पहचान में नहीं आते हो 😜😜😜😜
इसे पढ़ना सख्त मना है
जहां यह लिखा होता है, यहां घूमना मना है
लोग वही सबसे ज्यादा घूमते हैं
जहां पर लिखा हो, यहां पर कचरा ने फैलाए
अक्सर लोग वहां पर ही सबसे ज्यादा फैलाते हैं
मैने आप को मना किया फिर भी आप देख रहे है।
खुद को ही देख लो मैने आप को पढ़ने के लिए मना किया फिर भी आप पढ़ रहे हो
😜😜😜😜😜😜😜
आज की ताजा खबर
लूलू शराबी को ससुराल जाने का मन हुआ और कोई वाहन नहीं मिला तो लूलू शराब नशे में रोडवेज बस ही चोरी कर ली
😜😜😜😜
New jokes in hindi shayari
चाइना में तो लड़के रहते थेएक का नाम “ joo” था ।दूसरे का नाम “voo” था ।अचानक एक रात जो bathroom में भूत दिखाJoo डर गया उसने वो को बुलाया।।।Voo भागता हुआ जो के पास आया और उसने भूत को देखा तो उसका हार्ट अटैक आ गया और वो वहीं पर ही मर गयायह सिलसिला उसी दिन से शुरू हो गया किJoo डर गया, voo मर गया😜😜😜😜😜😜😜
मै सिंगल था, सिंगल हूं और सिंगल ही रहूंगाअगर किसी पापा की पारी और मां की लाडली मेंहिम्मत है तो मेरा यह वचन तोड़ कर दिखाए😜😜😜😜
लूलू शराबी गाय पूंछ क्यों हिलाती हैटीटू पंडित पूंछ में इतनी हिम्मत नहीं है कि वोगाय को हिला दे😜😜😜
लूलू शराबी अगर रुपए जमा करवाने है तो बैंक ऑफ पत्नी में करवाना चाहिए क्युकी पैसे जरूर लेट मिलते हैं लेकिन को भी बिना ब्याज के मिलते हैं
😂😂😂
एक लड़के के आधार कार्ड पर नाम लिखा हुआ था
मिसकॉल
यह देख लूलू शराबी बोला
बस यह ही नाम देखना बाकी रह गया था
😜😜😜😜
टीटू पंडित कहता है
आप लड़कियों की छोड़ो मुझे तो स्कूल टीचर भी
कहने लग गई है
यहां से उटो और मेरे पास आकर बैठो
😜😜😜😜
लूलू शराबी बड़े ही सायराना अंदाज में कहता है
जब पंखा चले तो हवा देता है
जब पंखा चले तो हवा देता है
अब आप इतने घोर से क्या पढ़ रहे हो
😜😜😜😜
लूलू शराबी डॉक्टर से कहता है
250 रुपए फीस लेने के बाद भी आप मुझे दुर से देख रहे हो जब आप इंजेक्शन लगाओ गे तब क्या धनुष से ही छोड़ो गे क्या 😂😂😂
टीटू पंडित कहता है
अगर आप सायकल से आटा पिसवाने जा रहे हो
तभी अचानक आपकी गर्ल फ्रेंड आपको साइकिल में देख ले तो 😂😂😂😂
लोकडाउन में मिट्टू की शादी में घोड़े वाले ने घोड़ी देने से मना कर दिया फिर घोड़े की जगह गधे को लाया गया और उस पर मिट्टू को बैठाकर नकासी निकाली गई
अब यह समझ में नहीं आ रहा गधे पर मिट्टू बेटा है या मिट्टू पर गधा 😜😜😜
Latest jokes in hindi shayari
अब यह महामारी को फैला रहा हैकॉरोना के पादने से भी कोरोनावायरस फैल रहा है😂😂😂😂
एक मशहूर एडवोकेट ने एक टीचर को बोर वेल बेचा ।अगले ही दिन एडवोकेट साहब टीचर के घर आए और बोलेमैने आपको बोर वेल बेचा है ना कि उसके अंदर का पानी ।यदि आपको पानी चाहिए तो उसके लिए अलग से पैसा लगेगा ।टीचर मुस्कराते हुए बोले आखिर आप सही समय पर आए,मै वैसे भी आपके पास आ ही रहा था कि आप खुद चलकर आज मेरे पास आएआप मेरे बोर वेल से अपना पानी निकाल ले नहीं तो कल से रेंट लगेगा ।यह सुनकर एडवोकेट साहब हस्ते हुए कहने लगेमै तो ऐसे ही आप से मजाक कर रहा था आपने तो दिल पर ही ले लिया sirटीचर कहते हैं मेरे सामने ज्यादा तीन पात नहीं करने कातुम्हारे जैसे जज और advocate को मैने ही पढ़ाया है😂😂😂😂😂
मैडम टीटू पंडित से
मैडम बेटा टीटू बताओ, महाराणा प्रताप का शासन कहा तक रहा
टीटू पंडित मैडम, पेज नंबर 2 से 18 तक रहा है
😜😜😜😜
लूलू शराबी कल तक तो जेब मे 10 हजार रुपए थे
सुबह सुबह ही 5
2 हजार ही रह गए बाकी के पैसे ना जाने कहा गए
टीटू पंडित आप अपनी पत्नी से ही पूंछ लो
लूलू शराबी मै गया था उसके पास लेकिन उसने हाथ में झाड़ू लिया हुआ था ।
टीटू पंडित तब तो रहने दो, पैसों को भूल जाओ नहीं तो पत्नी झाड़ू से तुम्हे और तुम्हारे पिछवाड़े को पोत देगी
😂😂😂😂😂😂
लूलू शराबी वैक्सीन लगवाकर अपने घर आया
कुछ घंटों के बाद उसका नाक और कान दोनो मे सूजन आई हुई थी
और दाहिने हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था
अब आप सोच रहे होंगे कि आपने वैक्सीन का ऐसा साइड इफेक्ट कभी नहीं देखा तो आप ग़लत हैं यह तो
लूलू शराबी ने यह कहा था कि vaccine वाली नर्स अच्छी थी और उसका साइड इफेक्ट अब दिख रहा है
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और
Funny joke shayari पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें।