Majedar chutkule funny jokes in hindi
majedar chutkule funny jokes in hindi |
एक लोहार की एक सो एक (101) बेटियां थीं ।
लूलू शराबी ने पूछा यह सभी आपकी हैंइतने में लोहार की पत्नी बोलीसौ सुनार की एक लोहार कीलूलू शराबी बेहोश🤣🤣🤣🤣🤣
majedar chutkule funny jokes in hindi |
सिलेंडर आज भी विस्की 🍾🍾 की बोतल से सस्ता हैलेकिन फिर भी विस्की 1 घंटा चलती हैं औरसिलेंडर 1 महीना😂😂😂😂
अगर बार बार कॉल व्यस्त चल रहा है तो समझ जाओअब आपको कलु किसी ओर से बात के रहा हूं🤣🤣🤣🤣
आज में और मेरा पूरा परिवार हॉस्पिटल 🏥 में कोरोनावायरस की जाचं करवाने गए
सभी की जुबान का स्वाद चला गया
फिर घर आने के बाद मालूम चला कि
काम वाली बाई नमक डालना ही भूल गई
🤣🤣🤣🤣
भगवान श्री कृष्ण जी की सोलह हजार(16000) रानियां थी फिर भी वो भकत और गरीब सुदामा से मिलने गए
और आज मेरा दोस्त एक लड़की के चकर में
मुझ गरीब का फोन तक नहीं उठाता है
😂😂😂😂
मिट्टू सभी को क्या ज्ञान दे रहा था
मटर छिलते समय भी मुंह पर मास्क😷 लगाना चाहिए
नहीं तो आधे मटर पेट मे
ओर आधे थाली में
🤣🤣🤣🤣🤣
पत्नी के द्वारा लिया गया फैसला की
दिन में बार बार हाथ धोने से तो अच्छा है
क्यों ना घर के बर्तन और कप प्लेट ही धो लें
😂😂😂😂
टीटू पंडित और लूलू शराबी
टीटू पंडित आप भाभी जी को पार्टी 🥳 में क्यों नहीं लेकर आते
लूलू शराबी वो गांव की है
टीटू पंडित अच्छा मुझे तो ऐसे लगा कि वो केवल आप की हैं 😂😂😂😂
खुदा कहा नहीं है
इस गली में खुदा है, उस गली में खुदा है
यहां खुदा है , वहां खुदा है
शहर की हर गली में खुदा है ।
By नगर निगम
😜😜😜😜😜
टीटू पंडित और मिट्टू
टीटू पंडित जब मैने तुझे निमंत्रण भेजा और उस पर बड़े शब्दो मे लिखा था कि तुम्हे मेरी शादी में जरूर जरूर आना
फिर आए क्यों नहीं
मिट्टू लिकिन यार, मुझे तो तुम्हारा निमंत्रण ही नहीं मिला
टीटू पंडित मैने उस पर लिखा हुआ था निमंत्रण मिले या ना मिले लिकिन तुझे जरूर आना है
😁😁😁😁😁😁
एक लड़की अपने पड़ोस की आंटी के पास गई और बोली
आंटी जी थोड़ा तेल मिलेगा बॉय फ्रेंड आ रहा है
आंटी तेल तो नहीं वैसलीन जरूर है
लड़की पकोड़े तलने है आंटी जी
😂😂😂😂
सास और बहू
सास ये घर के कप प्लेट किसने तोड़े
बहू हम दोनों की लड़ाई हो गई थी।
सास रात को डबल बेड 🛏️ कैसे टूटा
बहू रात को हमारे बीच समझोता हो गया
🤣🤣🤣🤣🤣🤣
भारत की हर कंवारी लड़की को मिलने
वाला भारतीय ताना
बेटा जब तू ससुराल जायेगी
तब पता चलेगा तुझे
😂😂😂😂
आज अखबार में न्यूज आई
जब लड़कियों को यह लगे की वो सबसे ज्यादा खूबसूरत है,
सभी उन्हें पसंद करते हैं तो समझ जाना उन्हें
एरोटमिनिया नामक बीमारी है ।
जब लड़कियों के लिए जन हित में जारी
😂😂😂😂😂
Geography की क्लास में यमुना पर चर्चा हो रही थी
मैडम टीटू बेटा बताओ, यमुना कहा से निकलती हैं
और कहा पर जाकर मिलती हैं
टीटू पंडित मैडम, यमुना अपने घर से तो निकलती हैं
और पास वाले बस स्टैंड पर कोल्हू पहलवान से मिलती हैं
😂😂😂😂😂