Hindi Funny Jokes With Images
Hindi Funny Jokes With Images:
नमस्कार दोस्तों, आज में आपके लिए hindi funny jokes with images लेकर आया हूं। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।
चीन 19 🏅 मैडल
जापान 22 🏅 मैडल
हमारा प्यारा भारत जाने मेरी जाने मन मेरा बचपन का प्यार मेरा भुला नहीं जाना रहें ।
😜😜😜😜😜
की वो गूगल के लिए काम करते है और गूगल लूलू के लिए
🤑🤑🤑🤑🤑
जोड़ों का दर्द कैसा
और
कितना गहरा होता हैं
यह तो सिर्फ
सिर्फ़ जोड़े ही 😏
जानते हैं 🧐
सिंगल लोंडो को इसका 😊
जरा सा भी ..
एहसास नहीं 🤗
टीटू पंडित अभी तक ऑर्डर नहीं पहुंचा ??
सप्लायर sir , पहले आप विनम्रता से बात कीजिए ।
टीटू पंडित बात करवाओ ।
सप्लायर मेरे कहने का तात्पर्य है कि आप
शांति से बात करो ।
टीटू पंडित हां, में दोनों से ही बात कर लूंगा ।
हम किसी से डरते हैं, नाम है हमारा लूलू
😂😂😂😂😂😂😂
साला दुनिया चाहे जितनी तरकी कर ले जब तक कौनसी लड़की पहले से ही बुक है यह जानकारी देने वाली टेक्नोलॉजी आए तो मनुस्य का कल्याण संभव है
😂😂😂😂😂😂
एक बार कक्षा नवी में चार स्टूडेंट को एग्जाम मे समान अंक मिले,
सबसे बड़ी दुविधा यह थी कि किसे प्रथम स्थान दिया जाये ।
स्कूल कमेटी ने तय किया कि प्रिंसिपल चारों से एक क्वेश्चन ⁉️❓ पूछेंगे,
जो भी स्टूडेंट उसका सबसे अच्छा answer देगा उसे क्लास मै फर्स्ट 🥇 रैंक मिलेंगी।
चारों बच्चे प्रेजेंट हुए, प्रिंसिपल ने क्वेश्चन पूछा –
धरती में सबसे तेज क्या है ?
पहले स्टूडेंट ने कहा,
मेरे हिसाब से -“विचार”सबसे तेज होता है,
क्योंकि mind में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।
प्रिंसिपल ने कहा – ठीक है, right answer है ।
दूसरे स्टूडेंट ने कहा, मेरे हिसाब से –
“पलक झपकना” सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकते”कार्य हो गया ।
प्रिंसिपल ने कहा – क्या बात है, शानदार, स्टूडेंट अपना दिमाग लगा रहे हैं ।
तीसरे स्टूडेंट ने कहा –
“बिजली”, क्योंकि मेरे घर से फैक्टरी , जो कि 5 km दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..
अब बारी आई चौथे स्टूडेंट की । सभी स्टूडेंट और टीचर ध्यान से सुन रहे थे,
क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।
चौथे स्टूडेंट टीटू पंडित ने कहा – सबसे तेज होते हैं “दस्त”…
सभी चौंके और एक दूसरे को देखने लगे
प्रिंसिपल ने कहा – अभी सभी के सामने साबित करो?
टीटू पंडित बोला :-
कल मुझे दस्त हो गए थे, रात के 8 बजे की बात है,
जब तक कि मैं कुछ ” विचार ” या कुछ सोच पाता,
या “पलक झपकाता” या कि “बिजली” का स्विच दबाता
दस्त अपना “काम” कर चुका था ।
प्रिंसिपल ने कहा इसे फर्स्ट 🥇 रैंक दी जाए
😂😂😂😂😂😂😂


