Hindi Jokes Comedy
hindi jokes comedy; नमस्कार दोस्तों, आज मेंं
के लिए hindi jokes comedy लेकर आया हूं । आशा करता हूं कि आपको ये अच्छे लगे।
क्या खूब कहा है झंडू शायर❤️ ने
कुछ लोग
दही के मोहताज नही होते।।
रायता फैलाने के लिए ।।
😁😁😁😁😁
अगर मै चाहूं तो अभी जहाज खरीद लूँ ।
पर समस्या यह है कि
मेरे पास पैसे नही हैं ।
🤑🤑🤑🤑🤑🤑
hindi jokes comedy |
आज सुबह सुबह ही अख़बार 📰 में
लिखा हुआ था कि
शाम को 6बजे से सुबह 6 बजे तक
कर्फ्यू लगा रहेगा 😳
मेरा तो दिमाग़ 🧠 ही
चक्कर 😇खाने लगा
मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि
यह सोशल डिस्टेंसिंग
किससे रखनी है 🤭
जनता से या बीवी से 🤗
कोरॉना वायरस 🦟🦠 की नई मांगे
मै कॉरॉना वायरस
ना जल में मरूं,ना थल में मरूं
ना आकाश में मरूं,ना पाताल में मरूं
ना अंदर मरूं,ना बाहर मरूं
ना मनुष्य से मरूं,ना पशु से मरूं
ना दैत्यों से मरूं,ना देवगणों से मरूं
ना दिन में मरूं,ना रात में मरूं
ना अस्त्र से मरूं,ना शस्त्र से मारो
अगर मै मरो तो सिर्फ और सिर्फ राजनीति
से ही मरो
😂😂😂😂😂😂😂
लूलू शराबी की पत्नी🙎♀️
मौत हो गई 🥺🥺
बेचारा लुलु शराबी रोना तो 😢
बहुत चाह रहा था 😇
पर उसके आंसू ..
निकल ही नहीं रहे थे 😏
उसने अपने दोस्त टीटू पंडित को👱♂️
ये बात बताई 💁♂️
तो लूलू शराबी बोला 🗣
तुम सोचो की ..
तुम्हारी पत्नी🙍♀️
वापस ज़िंदा होकर ..
तुम्हारे पास लौट आई है ..
ऐसा सोचते ही
लूलू शराबी को ज़ोर से ..
रोना आ गया 😰😭
और अब उसका रोना 🥵
रूक नहीं पा रहा ..
ऐसा होता है ..
पत्नी का ख़ौफ़ 😱
ज़िंदगी के साथ भी ..
ज़िंदगी के बाद भी 🤗
बेचारा पति
😜😜😜😜😜
लूलू शराबी sir, मुझे लोन चाहिए ।
मैनेजर आपका बैंक 🏦 में खाता है।
लूलू शराबी sir, में अभी तो घर पर ही खाता हूं।
जब आप लोन दे दोगे तो मै बैंक 🏦 में ही खा लुंगा
🤑🤑🤑🤑🤑🤑
आपने लोगो से अलग अलग तरह से परिचय किया होगा
लेकिन जब आप कुछ लोगो से परिचित होते है तो आप भी संसय में पड़ जाते हैं ।
ऐसा ही कुछ हमारे जिले के SP साहब के साथ हुआ है।
एक आदमी के बाइक पर ना तो nomber प्लेट, ना ⛑️ हेलमेट था ।
रात के 12 बज रहे थे जब sp साहब ने पूछा तो जवाब दिया
मै बिजली विभाग से लूलू शराबी और परिचय पत्र मांगने पर लूलू शराबी ने एक कॉल किया और पूरे एरिया की लाइट चली गई और बोला
अब तो emergency आ गई है मुझे जाना होगा
😂😂😂😂😂😂😂😂
Funny hindi jokes comedy
कंडक्टर साहब टीटू बेटा, टिकट ले लो
टीटू पंडित एक टिकिट मेरी और मम्मी की आधी टिकिट दे दो।
कंडक्टर साहब अरे टीटू बेटा, आपकी तो मूछे भी आ रही हैं। इसलिए आपका पूरा टिकिट लगेगा
टीटू पंडित आप एक काम कीजिए मेरी मां के मूंछें नहीं है,उनका टिकिट आधा बना दो
😁😁😁😁😁
लूलू शराबी ने 700 रु किलो में घी खरीदा।
लूलू के दोस्त के पापा बोले, बेटा हमारे जमाने में इतने रूपए में पूरे मुहल्ला जितना 10 दिन खा ले इतना घी आ जाए ।
लूलू शराबी बोला, इतना कितना घी ?? आप example से थोड़ा विस्तार से बताए ।
लूलू शराबी की यह बात सुनकर पिताजी चुप चाप बैठे रहे।
लूलू शराबी ने दुबारा पूछा, इतना कितना घी ??
दोस्त के पापा बिना किसी को बताए मकान के ऊपर चले गए ।
थोड़ी देर बाद वो बोले
लूलू बेटा, इतना घी का मतलब example देकर बताओ तो
इतने में हमारे मुहलावासी 10 दिन निकाल सके
लूलू शराबी बोला यह तो आप मुझे नीचे सभी के सामने भी कह सकते थे।
मै अभी भी नहीं समझा हू
आप भीड़ का example ???
हमारे आदरणीय प्रदानमंत्री ने भीड़ के सामने एग्जाम्पल के तौर पर यह कह दिया था कि विदेशों में भारत का बहुत सारा ब्लैक मनी 🤑 है ।
सारी भीड़ ने पूछा इतना कितना पैसा है।
पीएम ने भी कह दिया इतना कि हर एक आदमी के पास 15 15 लाख आजाए
बस यह सुनते ही भीड़ आज भी पैसा मांग रही हैं
अगर मै तुम्हे यह बाद सभी के सामने कहता तो लोग मेरे पास घी मांगने आ जाते
😜😜😜😜😜😜😜
पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें और हमारी पॉपुलर जोक्स और चुटकुले पढ़ें ।