Photograph Chutkule
Photograph chutkule in hindi; आज में आपके लिए स्पेशल photograph chutkule लेकर आया हूं, अगर आपको हमारे जोक्स और चुटकुले अच्छे लगे तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
दुनिया की सबसे समझदार बिविया केवल और केवल
⭐ ✨ स्टार प्लस पर ही पाई जाती है
😊😊😊😊
साला यह वायरस 🦟🦠 है या वेब सीरीज
😂😂😂😂😂
Photograph chutkule |
एक परेशान पति का सवाल
जब सारा खर्च पति ही करता है तो पत्नियां लंबा पर्स लटकाकर क्यों चलती हैं
😜😜😜😜
हॉस्पिटल 🏥 में एक बच्चा पैदा हुआ
बच्चा मुझे बहुत भूख लगी है, खाने में क्या है
नर्स मक्की की रोटी और चटनी
बच्चा एकी नानी को मातो, पेर राजस्थान में आगयो
😜😜😜😜😜😜
आदमी के शरीर में अनगिनत नशे होती हैं
फिर भी कोंसी दबानी है यह पत्नी को ही
पता होता हैं
😂😂😂😂
टीटू पंडित मेरी मां कहती हैं कि भैंस का दूध पीने से दिमाग तेज चलता है
मिट्टू तुम्हारी मां तुझे पागल बना रही है
अगर ऐसा होता तो भैंस का बच्चा मास्टर होता ।
😂😂😂😂😂
भोलेपन की हद
पत्नी में कब से पूछ रही हूं, आपके जीवन को सबसे बड़ी समस्या क्या है , आप बस मुझे ही देखे जा रहे हैं, कुछ बताते ही नहीं
😂😂😂😂😂
व्हाटसएप में सभी को जानता हूं ।
गूगल मेरे पास दुनिया की हर चीज है ।
इंटरनेट मेरे बिना तुम कुछ भी नहीं हो ।
मोबाइल 📱 तुम सब का अस्तित्व मेरी वजह से है।
आदमी आवाज नीचे तुम सब मेरी जेब में हो
😜😜😜😜😜😜
जिन जिन को भी हम बड़े ही शौक से चुनते हैं
बाद में भला वो हमारी क्यों सुनेंगे
जैसे नेताजी,पत्निजी, और दोस्त
😂😂😂😂😂
जब लड़की ने पहली बार टीटू पंडित
को I love u too बोला ।
टीटू पंडित को
इतनी ख़ुशी होती है की जैसे आज वो कोई जंग जीतकर आया हो
😜😜😜😜
एक बेवड़े शायर के वचन
जिस दिन दुनिया से कॉकरोच और छिपकली खत्म हो जाएगी
उस दिन से स्त्रि संसार पर राज करेगी
😁😁😁😁
टीटू पंडित सभी लड़कियों को कहता है कि
जिन जिन लड़कियों को मेरे जोक्स अच्छे नहीं लगते वो मुझे फोन पर डां ट सकती है
😜😜😜😜
एक बार आप हमारी वेबसाइट में आएं तो जनाब
हमारे यहां लोगो को हंसाया जाता है और कोई नहीं हसे उन्हें पीटकर रुलाया और फिर हंसाया जाता है
😂😂😂😂😂😂
लड़की टीटू पंडित से
मुझे माफ़ करना में अपनी पिक सेंड नहीं कर सकती
टीटू पंडित (मन ही मन में ) साली कुछ नहीं तो धूप मै अपनी परछाई का ही फोटो सेंड कर दे
😁😁😁😁😁
लूलू शराबी अपनी पत्नी से
आज़ मैंने YouTube से ऑपरेशन करना सिख लिया हैं ।
तेरी सहिलियो को दिल का, लीवर का , kidney का, lungs का ऑपरेशन कर वाना हो तौ सबसे पहले मुझसे कहना ।
लूलू की पत्नि यह तो बहुत ख़तरनाक हैं, इससे किसी की जान भी जा सकती हैं
ऐसे कोई YouTube से वीडियो देख कर डॉक्टर की डिग्री नहीं मिल जाती
लूलू शराबी में भी तो यही कह रहा हूं कि ऐसे YouTube से कुकिंग के वीडियो देखकर ऐसे ख़तरनाक experiment मुझ पर मत किया करो
😂😂😂😂😂😂😂