Comedy chutkule
नमस्कार दोस्तों, आज में आपके लिए एक दम नए comedy chutkule लाया हूं। अगर आपको अच्छे लगे तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
Comedy chutkule in hindi
शक्ल सूरत के हिसाब से DP लगाया करो बालिकाओं😏😏
धोखा हो जाता है 😕😕
DP कटरीना कैफ की
और शक्ल रानू मंडल की।
Comedy chutkule |
सलमान खान ने कहा केटरीना के कान में
चाय ☕ पीना केवल लूलू की दुकान से।
😂😂😂😂
Comedy chutkule |
लूलू शराबी शायराना अंदाज में
हम तुम्हे देखते है बड़े गौर से, 😝
लेकिन तुम्हारा टांका भीड़ा है किसी और से,😝
😂_____________😜_____________😂
टीटू पंडित लूलू शराबी से पूछता है
शादी के बाद लड़की वालों कि सबसे बड़ी जिम्मेदारी क्या होती है ?
लूलू शराबी टेंट वाले के सारे बर्तन पूरे करना और समय पर पहुंचाना
😂😂😂😂😂
लूलू शराबी कहता है
भारत में हमेशा से ही अच्छे बॉलर नहीं रहे ?
टीटू पंडित ऐसा क्यों ??
लूलू शराबी
क्योंकि बैटिंग करने के बाद हमेशा से ही घर भागने की परंपरा रही है ।
बहुत बार नशे की वजह से 🥃
बेनिफिट्स हो जाता है 😜
10 दिन पहले की बात है ..
एक रात को मैं ..
दिलो दिमाग बार से शराब पीकर
पूरा टल्ली होकर 😇
घर 🏘 वापस आया ..
और लड़खड़ाते हुए ..
जैसे ही घर में घुसा की ..
नीचे पड़ी किसी चीज़ से ..
ठोकर खाकर ..
गिरने वाला ही था तभी ..
पत्नी 👱🏼♀️ने सँभालने की कोशिश की
इस पर मैंने नशे में कहा 🗣
दूर हट मुझसे 😏
मैं शादीशुदा हूँ 🥰
मां क़सम से उस रात के बाद से 🤪
पत्नी की सारी 🤩
शिकायतें ख़त्म हो गई हैं 👻
Hindi Me comedy chutkule
एक दिन लूलू शराबी अंडो से भरी टोकरी लेकर साईकिल से जा रहा था तभी लूलू शराबी भीडभाड वाली जगह पहुंचकर वह साईकिल संभाल नहीं पाया और गिर पडा। ओर साथ मै सभी अंडे भी गिरकर इधर-उधर बिखर गये और खराब हो गये।
तभी भीड़ मै से एक बुजुर्ग आये और लुलु शराबी को उठाते हुए बोले, “बेटा, तुम्हारा तो बडा नुकसान हो गया। पता नहीं तेरा मालिक तुझे क्या क्या सुनाएगा।” तुम्हे नोकरी से भी निकाल देगा और फिर जेब से एक 20 रुपए का नोट उसके हाथ में रखते हुए बोला, “सहायता करने की मेरी इतनी ही हैसियत है। ऐसे रख लो बेटा ।”
इस की देखादेखी वहां और भी लोग जितना दे सकते थे, देने लगे। इस तरह लूलू शराबी के पास काफी अच्छी रकम इकट्ठा हो गई।
वहीं एक आदमी ने उससे कहा, “अब तो तुम्हारा मालिक तुम से कुछ नहीं कहेगा?
लूलू शराबी बोला, “मालिक क्यों कुछ कहेगा? वह तो मेरे साथ ही है? उसी ने मुझे बेकार अंडे लेकर कहा था कि मैं इनसे अच्छा पैसा कमाऊंगा।
😜😜😜😜😜😜😜😜
लूलू शराबी टीटू पंडित अपने नए घर में लेकर आया
टीटू पंडित भाभी जी कहीं दिखाई नहीं दे रहीं
लूलू शराबी – भाभी बाहर गयी है नहीं तो तुझे गर्मागर्म चाय पिलाता
टीटू पंडित साले कंजूसी की भी हद होती है
लूलू शराबी वो कैसे ?
टीटू पंडित – भाभी घर में नहीं तो क्या हुआ दूध बाजार से ही ले आ 🌆😂😂😂
एक लडकी थी..🙍वो मुझे बहुत एटिट्यूड 😎दिखाती थी .. और वो हमेशा मुझसे कहती थी की .. मे तो ऐसे लड़के से शादी☺️ करूँगी जिसके पास BMW कार हो..🗼🚗🚗
आज वो बहुत दिनो बाद मुझे ☺️ ..अपने पति के साथ ..उसकी मोटर-साइकल splaendor 🏍️ में मिली 🙎
कसम से मुझे तो रोना😂 आ गया