Hindi jokes for santa banta
नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपके लिए नए हिंदी में hindi jokes for santa banta लेकर आया हूं और अगर आपको हमारे santa banta jokes अच्छे लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
hindi jokes for santa banta |
वॉट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद संता
ने बंता को मैसेज किया…
{संता} : – ओये जोक्स भेज.. 🧐
{बंता} : – अभी मैं पढ़ाई कर रहा हूं थोड़ी देर बाद… 😐
{संता} : – मस्त था और भेज..!! 😝😜😂🤣
hindi jokes for santa banta |
{संता} ~ ज्यादा मोबाइल यूज करने से इंसान बिगड़ जाता है.
.
.
.
{ बंता } ~ इसलिए मैं एक ही मोबाइल यूज करता हूं
😂😂😂😂😂
hindi jokes for santa banta |
संता : – भाई रेलवे स्टेशन 🚂 जाने के कितने पैसे लोगे? 🤔
ऑटोवाला : – 50 रूपये लगेंगे। 🙂
संता : – 25 रूपये ले लेना भाई। 😐
ऑटोवाला : – साहब इतने कम पैसो में कौन ले जायेगा। 🥴
संता : – तुम पीछे बैठो, में ले जाऊंगा तुम्हे
😜😜😜😜😜😜
{संता} : – काम नहीं करने पर किसकी पीट टपतपाई जाती हैं??
{बंता} : – टीवी के रिमोट की
😜😜😜😜😜😜😜
{संता} : – लड्डू खाओगे ??
{बंता} : – हां, 😍😘
{संता} : – ये लो मेरी शादी का कार्ड और लड्डू खाकर ही जाना
😂😂😂😂😂
{संता} : – फोन की बैट्री चाहिये तो बोलना…🙋🏻♂️
{बंता} : – हां, मुझे चाहिए 📯
{संता} : – मेरा फोन दिन में तीन बार बोलता है..
लो बैट्री, लो बैट्री, लो बैट्री ..!!
तब तुम एक बैटरी ले लेना
😜😜😜😜😜😜
संता का दोस्त मर गया।
वह उसके घर गया और पूछा- बॉडी अभी तक नहीं आई क्या? ?????
तभी ऐम्बुलेंस बॉडी लेकर आ गई।
संता बोला- ये लो नाम लिया नहीं आगए,कितनी लम्बी उम्र है!
😂😂😂😂😂😂😂😂
संता: तूने आइफोन 13 लिया क्या??
बंता: नहीं!!! जिससे कुछ काम होता है, बाइक लेकर उसके पास ही चला जाता हूँ,
सस्ता पड़ता है।
😂😂😂😂
Latest hindi jokes for santa banta
कस्टमर केयर अधिकारी को उस समयदिल का दौरा पड़ गया. जब. संता ने फोन करके पूछा. “मिस कॉल के लिए कोई प्लान है क्या?😜😜😜😜😜
संता इंटरव्यू देने गया,बंता – आपका नाम क्या है ?संता – होला,बंता – ये कैसा नाम है?संता – sir, मैं होली के दिन अवतरण हुआ था,बंता – अच्छा हुआ तो लोहड़ी के दिन पैदा नहीं हुआ😂😂😂😂😂
संता : तू कल इतना परेशान क्यों था?बंता : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 4000 रूपए लिए थे।संता : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?बंता : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है…😜😜😜😜😜
{संता}~ जूस सामने रखकर उदास बैठा था।{बंता}~ क्या हुआ आज इतना दुखी क्यों है?संता: यार आज का दिन ही खराब है. सुबह-सुबह पत्नी से लड़ाई हो गया, रास्ते में car 🚗 खराब हो गई तो ऑफिस लेट पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया और अब जब जिंदगी से परेशान होकर मैंने सुसाइड करने के लिए juce में जहर मिलाया तो वो भी तू पी गया. अब बता मैं परेशान ना होऊं तो क्या करूं…!!😂😂😂😂😂😂
संता एक नर्स के पास गया और उस से पूछासंता: नर्स मैडम, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है आपकी?नर्स ने कुछ सोचा और फिर बोली: 500 रुपए.संता: ठीक है, तो चलिए.इतना सुनते ही नर्स ने अपनी स्कूटी निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा.वहां पहुंच कर नर्स ने पूछा: मरीज कहा है?संता: अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, टैक्सी वाला 800 रुपए मांग रहा था और तू 500 में ले आयी!!!😂😂😂😂😂😂