Funny jokes in hindi new
नमस्कार दोस्तों, आज में फिर से आपके लिए स्पेशल funny jokes in hindi new लेकर आया हूं।
![]() |
| funny jokes in hindi new |
लूलू शराबी का दोस्त लूलू को सलाह देता है
वो तुझे पिज़्ज़ा 🍕 के लिए कहेगी
पर तू भंडारे पर अडे रहना
😜😜😜😜
![]() |
| funny jokes in hindi new |
एक पत्नी का पति को संदेश
मै तुम पर विश्वास करती हूं पर
तुम भी याद रखना मेरा विश्वास
और तुम्हारी हड़िया एक साथ टूटेगी
😜😜😜😜
![]() |
| funny jokes in hindi new |
लूलू शराबी की पत्नी
अपने पड़ोसी के घर में पति पत्नी के बीच बहुत देर से झगड़ा हो रहा है आप वह एक बार जाइए
लूलू शराबी में खुद 2 बार गया था
यह सब उसी का नतीजा है
😜😜😜😜😜
![]() |
| funny jokes in hindi new |
सड़क पर ट्रैफिक पुलिस ने एक बड़े से बोर्ड पर लिखवाया हुआ था
बाइक चलाते समय ⛑️ हेलमेट जरूर पहने
कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट बांध ले
और हमेशा करवा चौथ के भरोसे ना रहे
यह देख लूलू शराबी बोला यह भी टिक है
😂😂😂😂😂
![]() |
| funny jokes in hindi new |
स्कूल के प्रिंसिपल बड़े नाले में गिर गए
यह देख टीटू पंडित भागा और जोर जोर से बोलने लगा
कल की छुट्टी रे…..प्रिंसिपल sir की नाले में गिरने से मौत हो गई 😜😜😜😜
आज लूलू शराबी तरबूज काट रहा था
लूलू की पत्नी आप तरबूज के बीज निकालकर मुझे दे दो
मैने सारे बीज निकालकर प्लेट मै रखकर दे दिए
उसने गुस्से में प्लेट मेरे ऊपर फेक दी
अब आप ही बताओ मैने क्या ग़लत किया
एक परेशान पति
😜😜😜😜😜
New funny jokes in hindi new
दो औरते आपस में बातें कर रही थी
अब daily कोन कुत्ते और गाय को कौन ढूंढे
इसलिए पहली रोटी में खा लेती हूं और आखिर में
बच्चा हुआ खाना उनके ऑफिस बेज देती हूं
😂😂😂😂😂
लूलू शराबी पूरे शराब के नशे में फोटो खिंचवाने गया
फोटोग्राफर 📸 sir, आप किस लिए फोटो खिंचवाने आए हैं।
लुलु शराबी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए
फोटोग्राफर 📸 sir, वो तो ठीक है लेकिन आप इतने नशे में क्यों आए
लूलू शराबी जब मुझे कोई पुलिस वाला रुकवाए तो उसे लगना चाहिए कि मेरी शकल ही ऐसी है
😂😂😂😂
लूलू शराबी अपनी gf को एक 5 ⭐ star होटल में ले गया और बोला
जानू सोना क्या मंगाओ
GF sandwich 🥪 और एक पिज़्ज़ा 🍕 मंगा दो
ओर क्या मंगाओ जानू
GF और तुम्हारे लिए एक एम्बुलेंस 🚑 मंगा लो
लूलू शराबी मेरे लिए एम्बुलेंस क्यों
GF पीछे तुम्हारी पत्नी खड़ी हुई है
😂😂😂😂
एक बुजुर्ग आदमी जवान लड़की से टकरा गए ।
बुजुर्ग आदमी 👴 बेटा sorry 😐
लड़की देखता नहीं, अंधे हो क्या
थोड़ी देर बाद उसी लड़की से एक हैंडसम लड़का टकराया
लड़का I am really sorry 😐
लड़की कोई बात नहीं , सब टिक है
यह देख बुजुर्ग आदमी बोला
बेटा मेरी sorry की स्पेलिंग गलत थी क्या
😜😜😜😜😜😜
लूलू शराबी अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग पर गया
लूलू की पत्नी भया, ओर दिखाओ
दुकानदार आप ने मेरी दुकान की सभी साड़ियां देख ली
पत्नी फिर भी ओर दिखाओ
दुकानदार बहन जी, अब आप मुझे ही देख लो
😂😂😂😂
किसी के किसी कारण से विचार नहीं मिलते
इसका ये मतलब नहीं कि को सबसे बड़े दुस्मन हैं
वे मिया बीवी भी हो सकते हैं
😜😜😜😜
एक परेशान पति कूते की आंखो मे देखते हुए बोला
तुझमें और मेरे में केवल दो पैरो का ही फर्क है
😜😜😜😜
लूलू की पत्नी
तुम हर मंगलवार को मछली पकड़ने जाते हो ना।
लूलू शराबी तुम्हे कैसे पता
पत्नी आज सुबह वो मछली खुद घर पर आती थी
😜😜😜😜
लूलू शराबी और उसकी पत्नी दोनों 🚗 कार एक्सिडेंट में
गुजर गए लूलू शराबी भूत बन गया और उसकी पत्नी चुडैल
बहुत समय बाद दोनों मिले
पत्नी ओजी, आप कितने अलग लग रहे हों भूत बनकर
लूलू शराबी अरे पगली, तुम तो बिल्कुल ही नहीं बदली
😜😜😜😜😜
लूलू शराबी अपनी पत्नी से
जाने मन, तुम वहां से बहुत अच्छी लगती हो
पत्नी कहा से
लूलू शराबी दुर से
😜😜😜😜
लूलू शराबी की पत्नी
आज हमारी शादी की 15 वी साल गिरा है
आज मुर्गा बनाकर खायेगे
लूलू शराबी इस बात कि सजा तुम बेचारे
मुर्गे को क्यों दे रही हो
😜😜😜😜😜




