WhatsApp chutkule in hindi(हिंदी में व्हाट्सएप जोक्स)
![]() |
| whatsapp chutkule in hindi |
पत्नी – आपने जब पहली बार मेरा
घूंघट उठाया तो क्या सोचा ?
पति – धत तेरी , ये क्या ले आया !!
![]() |
| whatsapp chutkule in hindi |
कल एक नेपाली नौकर मेरे पास आया और बोला
शाबजी –
“सीरिया का बाशाह मर गया”!!
मैं बहुत खुश हुआ, चलो ISIS का खात्मा हुआ!!
एक घंटे बाद मैं अपने बगीचे में गया, वहां मुझे पता चला कि वो कह रहा था कि
“चिड़िया का 🐦बच्चा मर गया”
WhatsApp chutkule in hindi
![]() |
| whatsapp chutkule in hindi |
डॉक्टर – अब आप खतरे से
बहार है फिर भी आप इतना
डर क्यों रहे है??
मरीज – जिस ट्रक से मेरा एक्सीडेंट
हुआ था, उस पर लिखा था, जिंदगी
रही तो फिर मिलेंगे!!!
![]() |
| whatsapp chutkule in hindi |
पप्पू का आईएएस में इंटरव्यू
इंटरव्यूवर – आपकी बीवी को
भूत पकड़ ले, तो आप क्या करेंगे??
पप्पू – “मैंने क्या करना है?. गलती
भूत की है, खुद भुगतेगा!!!
पप्पू आज पड़ोस वाले जिले में कलेक्टर है
![]() |
| whatsapp chutkule in hindi |
दो महिलाएं बातें कर रही थी!!
रोज गाय और कुते को कहा ढूंढने जाए,
इसीलिए पहली रोटी मैं खा लेती हूँ,
और आखरी रोटी उनके टिफिन में रख देती हूँ!!
अगर आप को हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हैं और इसी तरह सपोर्ट करते रहे ।




